Headlines
Loading...
विश्व में तीसरा स्थान मेक इन इंडिया की झलक आईआईटीबीएचयू के छात्रों ने असेंबल की सबसे हल्की ई कार जो एक यूनिट बिजली में 200km,चलेगी

विश्व में तीसरा स्थान मेक इन इंडिया की झलक आईआईटीबीएचयू के छात्रों ने असेंबल की सबसे हल्की ई कार जो एक यूनिट बिजली में 200km,चलेगी


एक यूनिट बिजली में 200 किलोमीटर तक जाने वाली आईआईटी बीएचयू के छात्रों की इलेक्ट्रिक कार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया को बढ़ावा देगी। कार्बन फाइबर से बेहद हल्की कार तैयार करने वाले छात्रों ने इसे डिजाइन करने के साथ ही असेंबल भी किया है।कंप्यूटर सिमुलेशन के आधार पर माइलेज भी चेक किया गया। एक बार फिर से शैल इको मैराथन में कार बनाने वाली छात्रों की टीम अवरेरा ने जीत दर्ज की है।


आईआईटी बीएचयू की टीम ने इको मैराथन में विश्व स्तर पर तीसरा और एशिया-प्रशांत और मध्य-पूर्व में पहला स्थान प्राप्त किया। शेल इको-मैराथन एक वैश्विक प्रतियोगिता है जिसमें दुनिया भर के अग्रणी छात्र इंजीनियरिंग प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं। 35 साल से हो रही प्रतियोगिता में इस साल 37 देशों की 157 टीमों ने भाग लिया।



जीत दर्ज करने वाली टीम को शैल से 3.80 लाख रुपये की राशि भी मिलेगी। अब टीम इंडोनेशिया के लैंबोक में अक्तूबर में होने वाले शेल इको-मैराथन के ऑन-ट्रैक इवेंट की तैयारी कर रही है।