Headlines
Loading...
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022:भारत की कप्तानी सचिन तेंदुलकर करेंगे युवराज और रैना भी रंग दिखाएंगे जानिए कब कहां और कैसे देख सकते हैं लाइव एक्शन मैच

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022:भारत की कप्तानी सचिन तेंदुलकर करेंगे युवराज और रैना भी रंग दिखाएंगे जानिए कब कहां और कैसे देख सकते हैं लाइव एक्शन मैच


Road Safety World Series: सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह और जोंटी रोड्स जैसे दिग्गज खिलाड़ी एक बार फिर से मैदान पर आपको एक दूसरे के भिड़ते हुए दिखाई देने वाले है. जी हाँ, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 दूसरे सीज़न के साथ 10 सितम्बर से अपनी वापसी कर रहा है.इस बार यह टूर्नामेंट इंडिया में खेला जायेगा. टूर्नामेंट के शुरूआती 6 मैच कानपुर में आयोजित किये जायेंगे क्योकि उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा दुर्घटना कानपुर में ही घटित होती है.


आज यानी की 10 सितम्बर को क्रिकेट के धुरंधर अपनी चमक ग्रीन पार्क स्टेडियम में बिखेरते हुए नजर आएंगे. आज रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज  का पहला मुकाबला इंडिया और साउथ अफ्रीका की लीजेंड्स टीमों के बीच खेला जायेगा. भारतीय टीम में जहाँ कप्तानी सचिन तेंदुलकर के पास होगी, वही पर साउथ अफ्रीका टीम की कमान बेहतरीन फील्डर जोंटी रोड्स के हाथों में रहेगी. ऐसे में एक बार फिर आपको महान बल्लेबाज़ और महान फील्डर जोंटी रोड्स एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हुए नज़र आयेंगे. तो आईये नज़र डालते है की फ्री में कैसे आप इस टूर्नामेंट का मज़ा उठा सकते है.




दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स - जोंटी रोड्स(कप्तान), अल्विरो पीटरसन, एंड्रयू पुटिक, एडी ली, गार्नेट क्रूगर, हेनरी डेविड्स, जैक्स रूडोल्फ, जोहान बोथा, जोहान वैन डेर वाथ, लांस क्लूजनर, एल नॉरिस जोन्स, मखाया एनटिनी, मोर्ने वैन विक , टी तशाबाला, वर्नोन फिलेंडर, और ज़ेंडर डी ब्रुस.