Headlines
Loading...
वाराणसी में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा 2024 लोकसभा चुनाव चेहरा नहीं मुद्दा होगा महत्वपूर्ण

वाराणसी में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा 2024 लोकसभा चुनाव चेहरा नहीं मुद्दा होगा महत्वपूर्ण


वाराणसी : कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। कहा कि देश में दो सबसे ज्वलंत मुद्दे महंगाई और बेरोजगारी हैं, जिससे सरकार सदन में इस सवाल का जवाब देने से कतरा रही है।2024 का चुनाव विलक्षण होगा। इसमें भाजपा का अहंकार चूर होगा। चेहरे से ज्यादा मुद्दा महत्वपूर्ण होगा।




उन्होंने कहा कि सरकार उन मुद्दों से मुंह छिपा रही है जिससे देश की जनता कराह रही है। पेट्रोल, डीजल, कागज, कपड़े, कलम, दूध, दही जैसे आम आदमी की चीजों के दाम बढ़ाकर सरकार ने कमर तोड़ दी है। सुप्रिया श्रीनेत ने इसे फिल्म पीपली लाइव के एक गाने के बोल सखी सईया तो नहीं कमात हैं महंगाई डायन खाय जात है... से आज की महंगाई को लेकर केंद्र सरकार को घेरा


राष्ट्रीय प्रवक्ता ने भारत जोड़ो यात्रा की जानकारी देते हुए कहा की यह कन्या कुमारी से कश्मीर तक 3500 किमी की यात्रा है। इसमें सभी विचारों के लोगों को शामिल होना है। यह यात्रा देश को जोड़ने वाली है। इस यात्रा के जरिए देश को तोड़ने वाली विचारधारा या उन प्रयासों को विफल किया जाएगा। बढ़ते तनाव के माहौल को कम किया जाएगा। सरकार ने अमीरों और गरीबों की खाई को बढ़ाया जिसे इस यात्रा के जरिए पाटा जायेगा। सामाजिक ताना बाना ध्वस्त हुआ है। बोट की गंदी राजनीति के खिलाफ यह यात्रा है।



पोर्टल और टोल फ्री नंबर पर यात्रा के लिए पंजीकरण

राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बताया की इस यात्रा में शामिल होने के लिए कोई भी व्यक्ति भारत जोड़ो यात्रा डॉट इन पर पंजीकरण करा सकता है। इसके साथ ही टोल फ्री नंबर 9999980200 पर मिस्ड काल करके यात्रा से जुड़ सकता है। अभी तक 40,000 लोग पंजीकरण करा चुके हैं। इसमें पूर्व मंत्री अजय राय, प्रदेश प्रवक्ता संजीव सिंह, नृपेंद्र नारायण सिंह मौजूद थे।