
National News
2024 में कौन बनेगा पीएम मोदी के लिए चुनौती ?केजरीवाल या नीतीश कुमार? सर्वे में मिला यह जवाब
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी समेत तमाम विपक्षी दलों ने अपनी कमर कस ली है. क्या अरविंद केजरीवाल साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दे पाएंगे? या केजरीवाल से आगे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निकल जाएंगे? यह सवाल आज हर किसी के दिमाग में घूम रहा है. इस बीच केसरी न्यूज के लिए सी-वोटर ने त्वरित सर्वे किया, जिसमें लोगों ने इस सवाल के जवाब में बड़े ही हैरान करने वाला जवाब दिया है.
65 फीसदी लोग मानते हैं कि केजरीवाल पीएम मोदी के लिए चुनौती बनेंगे
35 फीसदी लोग मानते हैं कि नीतीश कुमार पीएम मोदी के लिए चुनौती बनेंगे
केजरीवाल के हौसले बुलंद
केजरीवाल ने दूसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने के बाद हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गुजरात समेत कई राज्यों में चुनाव लड़ने का फैसला किया. हांलाकि, अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के बाद केवल पंजाब में जीत हासिल हुई. पंजाब में मिली जीत से अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के हौंसले बुलंद हैं.
इन दोनों ही राज्यों में बीजेपी की सरकार है. अरविंद केजरीवाल ने अपनी रणनीती में बदलाव करते हुए बीजेपी का गढ़ कह जाने वाले गुजरात में अपनी नींव मजबूत करनी शुरू कर दी है. केजरीवाल लगातार गुजरात में रैलियां निकाल रहे हैं.
केजरीवाल ने दिल्ली और पंजाब की तरह गुजरात के लिए कई गारंटियों का ऐलान किया है. केजरीवाल ने 2 लाख रुपये तक कृषि ऋण माफी, किसानों को दिन में बिजली आपूर्ति, 300 यूनिट तक बिजली फ्री, 10 लाख सरकारी नौकरी समेत कई बड़े ऐलान किए हैं. वह 12 और 13 सितंबर को एक बार फिर से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे. बता दें कि उनकी पार्टी ने 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पहले ही 29 उम्मीदवारों की तीन लिस्ट जारी कर दी है.
हाल ही में नीतीश ने दिल्ली का दौरा किया और पूरे विपक्ष को एकजुट करने की कवायद शुरू कर दी. नीतीश का कहना है कि अब हम थर्ड फ्रंट नहीं बल्कि मुख्य फ्रंट बनाएंगे. हालांकि पीएम पद की रेस में विपक्ष की ओर से आगे चल रहे नीतीश ने प्रधानमंत्री नहीं बनने की इच्छा जाहिर की है, लेकिन जेडीयू और इसकी सहयोगी पार्टी पीएम पद के लिए नीतीश को ही आगे करने में जुटी हुई हैं.