Headlines
Loading...
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज प्रयागराज में2025 महाकुंभ की बैठक में शामिल हुए डिप्टी सीएम पर लगी है सभी की निगाहें

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज प्रयागराज में2025 महाकुंभ की बैठक में शामिल हुए डिप्टी सीएम पर लगी है सभी की निगाहें


एजेंसी डेस्क
प्रयागराज, । महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर आज प्रयागराज में महत्‍वपूर्ण बैठक हो रही है। उत्‍तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य इस बैठक में शामिल हैं।बैठक शुरू हो चुकी है।






प्रयागराज में 2025 में होगा महाकुंभ : उल्‍लेखनीय है कि प्रयागराज में वर्ष 2025 में होने वाले महाकुंभ मेला को लेकर अभी से ही तैयारियां शुरू हो गई हैं। दीर्घकालीन परियोजनाएं अब शुरू कराई जाएंगी, जिससे महाकुंभ के पहले उनका काम पूरा हो सके।


डिप्‍टी सीएम की बैठक में हर विभाग के अधिकारी मौजूद : महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर हो रही इस महत्वपूर्ण बैठक में मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, एडीजी प्रेमप्रकाश, आइजी राकेश सिंह, डीएम संजय कुमार खत्री, एसएसपी शैलेश पांडेय के साथ ही विद्युत, स्वास्थ्य, पर्यटन, संस्कृति, लोक निर्माण विभाग, जल निगम, सेतु निगम समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद हैं। अधिकारियों ने विभिन्न परियोजनाओं को लेकर प्रजेंटेशन भी दिया।


महाकुंभ को 100 करोड़ रुपये जारी हो चुका है : शासन स्तर से महाकुंभ की तैयारियों के लिए 100 करोड़ रुपये पहले ही दे दिया गया है। अब इससे कई बड़े कार्य कराए जाएंगे। इसके अलावा अन्य बड़े प्रोजेक्ट के लिए भी जल्द ही धनराशि जारी की जाएगी।