Headlines
Loading...
हाथरस : फैक्ट्री से जस्ता सिल्ली चोरी का 24 में खुलासा, पांच चोर गिरफ्तार

हाथरस : फैक्ट्री से जस्ता सिल्ली चोरी का 24 में खुलासा, पांच चोर गिरफ्तार

Published from Blogger Prime Android App



हाथरस। थाना हाथरस गेट पुलिस ने पांच चोरों को गिरफ्तार करते हुए 24 घंटे के अंदर फैक्ट्री से जस्ता सिल्ली चोरी का खुलासा कर दिया। चोरों के कब्जे से चोरी की हुई 44 जस्ता सिल्ली व घटना में प्रयुक्त एक मारुति बैन ओमनी कार बरामद हुई है।


19 सितंबर को मनोज बूटिया निवासी चैतन्य धाम कालोनी थाना हाथरस गेट ने तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि 18 सितंबर की रात्रि में अज्ञात चोरों ने अलगर्जी रोड स्थित उनकी फैक्ट्री रामोदी मेटल्स से जस्ते की सिल्लियां चोरी ली हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय ने घटना के खुलासे के लिए प्रभारी निरीक्षक थाना हाथरस गेट को निर्देशित किया था ।



इस क्रम में थाना हाथरस गेट पुलिस ने 24 घंटे के अंदर फैक्ट्री से जस्ता सिल्ली चोरी की घटना का खुलासा करते हुए रजित पौरुष पुत्र चट्टनलाल पौरुष निवासी न्यू साकेत कालोनी थाना हाथरस गेट, चाँद मौहम्मद पुत्र इमामुद्दीन निवासी नई बस्ती रुकमणी नगर इगलास रोड थाना हाथरस गेट, इमामुद्दीन पुत्र मब्बू निवासी नई बस्ती रुकमणी नगर इगलास रोड थाना हाथरस गेट, राजकुमार पुत्र श्रीकृष्ण निवासी तवेला वाली गली सरकुलर रोड थाना कोतवाली हाथरस व राजेन्द्र कुमार पुत्र श्रीकृष्ण निवासी तवेला वाली गली सरकुलर रोड थाना कोतवाली हाथरस को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 44 जस्ता सिल्ली रंग सिल्वर बरामद हुईं।