Headlines
Loading...
लखनऊ सीएम योगी कल जौनपुर आएंगे 257 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास जिले की सीमा पर रहेगा रूट डायवर्जन देखें

लखनऊ सीएम योगी कल जौनपुर आएंगे 257 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास जिले की सीमा पर रहेगा रूट डायवर्जन देखें


एजेंसी डेस्क
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को जिले में एक दिवसीय दौरे पर आएंगे। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एकलव्य स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में उनकी सभा होगी। यहां विभिन्न विभागों के लाभार्थीपरक योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र और प्रमाणपत्र भी वितरित किया जाएगा।साथ ही मुख्यमंत्री 257 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।


मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारी तेज कर दी गई है। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री सुबह करीब दस बजे आएंगे और सवा बारह बजे तक जिले में रहेंगे। सवा दो घंटे जिले में रहकर वह विकास कार्यों का निरीक्षण करने के साथ ही अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे। अभी तक के प्रस्तावित कार्यक्रमों में मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण शामिल है।  


सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक मार्ग प्रतिवर्तित रहेगा। इसमें मछलीशहर से प्रयागराज की तरफ से आने वाली गाड़ियों को मछलीशहर से मड़ियाहूं की रोड पर डायवर्ड किया जाएगा। मछली शहर से यदि कोई बड़ा वाहन बाहर आ जाता है तो उसे पकरी तिराहे से हाइवे पर डाइवर्ड कर दिया जाएगा। सुल्तानपुर रोड से आने वाले वाहन आजमगढ़ व शाहगंज की ओर जाएंगे। उनको बक्शा हाइवे पर ही सुबह आठ बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक रोका जाएगा। अलीगंज मोड़ ने शहर के अंदर प्रवेश नहीं करेंगे।


शाहगंज की ओर से आने वाले बड़े वाहन शाहगंज के बार्डर पर ही रोके जाएंगे। छोटे वाहनों को कोइरीडीहा तिराहे से डायवर्ड करके मल्हनी सिकारपुर होते हुए शहर में प्रवेश करेंगे। 

शहर की तरफ से शाहगंज की ओर जाने वाले हल्के वाहन सिकारपुर, करंजाकला से पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पीछे से शाहगंज रोडपर पहुंचेंगे। 

आजमगढ़ रोड से आने वाले सभी वाहन पूर्ण से प्रसाद कॉलेज से केराकत की ओर मोड़ दिए जाएंगे।

 भदोही से होकर आने वाले बड़े वाहनों को मड़ियाहू से जलालपुर की ओर डायवर्ड कर दिया जाएगा। 

पचहटिया तिराहे से पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आखिरी छोर तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। इस मध्य कोई भी ट्रक या डीसीएम जौनपुर शहर में प्रवेश नहीं करेगा।


कार्यक्रम में जाना है तो इस रास्ते से जाएं


 कार्यकर्ताओं के जो वाहन गौराबादशाहपुर केराकत की ओर से आएंगे वह सभी प्रसाद तिराहा से मुड़कर बरदह होते हुए जम्हाई इटौरी होते हुए कोईरीडीहा होकर कार्यक्रम स्थल पर जाएंगे।