Headlines
Loading...
यूपी, जौनपुर में अजय देवगन समेत 3 लोगों पर मुकदमा दर्ज जानें क्या है मामला?

यूपी, जौनपुर में अजय देवगन समेत 3 लोगों पर मुकदमा दर्ज जानें क्या है मामला?



 जिसके बाद कायस्थ कुलभूषण भगवान चित्रगुप्त महाराज का मजाक उड़ाने का आरोप लगा है.जिसके बाद फिल्म अभिनेता अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और निर्देशक इंद्र कुमार पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है.

 परिवादी हिमांशु श्रीवास्तव के बयान के लिए कोर्ट ने 18 नवंबर की डेट दी है.

दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव निवासी जोगियापुर ने कोर्ट में अधिवक्ता उपेंद्र सिंह व सूर्या सिंह के माध्यम से अभिनेता अजय देवगन सिद्धार्थ मल्होत्रा निर्देशक इंद्र कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

 आरोप लगने वालों का तर्क है कि इसमें भगवान चित्रगुप्त का मजाक उड़ाया गया है. जारी किए गए ट्रेलर में अजय देवगन आधुनिक पोशाक पहनकर भगवान चित्रगुप्त बने दिखाई दे रहे हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक्सीडेंट होने के बाद उसके कर्मों का हिसाब किताब भगवान के दरबार में होता है. जहां अजय देवगन स्वयं को भगवान चित्रगुप्त बताते हुए घटिया जोक्स और आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं.

ट्रेलर को आनंद श्रीवास्तव, बृजेश निषाद, मानसिंह विनोद श्रीवास्तव रवि प्रकाश पाल ने 10 सितंबर को इंटरनेट पर देखा और सुना था. बाद में समाचार पत्रों में भी इसे पढ़ा. ट्रेलर में भगवान चित्रगुप्त का अपमान किया गया. इसके बाद परिवादी व गवाहों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. इसलिए मुकदमा दर्ज कराया गया है. आरोप लगाया कि ज्यादा मुनाफा कमाने और टीआरपी के चक्कर में इस तरह का दृश्य फिल्माया गया है. जिससे सांप्रदायिक सौहार्द पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है.