![नई दिल्ली 3 साल से अपमानित कर रही है सरकार तेलंगाना के राज्यपाल का छलका दर्द](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEg6Jnbkl88eM43MCJR5zosCeHFEdcse8KSLgZZBt5Ynqw4UNp9KhOIRkU4LYY8H4_0gHmUdI78pQx9EYG45GBYnZ43PTejWnmEtFS_vdEA4SJNhSz6hirJQXJV1VUUaxBSMAPolvOVbxDo/w700/1662704254791039-0.png)
STATE NEWS
नई दिल्ली 3 साल से अपमानित कर रही है सरकार तेलंगाना के राज्यपाल का छलका दर्द
नई दिल्ली ( एजेंसी डेस्क )
तेलंगाना की गवर्नर डॉ तमिलिसाई सुंदराजनी ने टीआरएस सरकार अपमान और भेदभाव का आरोप लगाया है। 75वें स्वतंत्रता दिवस को याद करते हुए उन्होंने कहा कि वह इस बात से निराश हैं कि राज्यपाल को झंडा फहराने की अनुमति नहीं दी गई।