Headlines
Loading...
कुलदीप यादव की हैट्रिक, 3 गेंदों पर लगातार आउट हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाज, चयनकर्ताओं के लिए कुलदीप का करारा जवाब

कुलदीप यादव की हैट्रिक, 3 गेंदों पर लगातार आउट हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाज, चयनकर्ताओं के लिए कुलदीप का करारा जवाब


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क
नई दिल्ली. कुलदीप यादव ने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ रविवार को कमाल कर दिया. उन्होंने हैट्रिक ले ली हैं.

न्यूजीलैंड ए के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे दूसरे अनऑफिशियल वनडे मैच में कुलदीप के कोहराम के आगे कीवी टीम ने घुटने टेक दिए और पूरी टीम 47 ओवर में ही 219 रन पर ऑल आउट हो गई. महज 2 ही कीवी बल्लेबाज कुलदीप का सामना कर पाए. इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाज ने कोहराम मचाते हुए 51 रन पर कुल 4 विकेट लिए.

47वें ओवर में कुलदीप का कोहराम

Published from Blogger Prime Android App

कुलदीप के तूफान के आगे न्यूजीलैंड की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई. उन्होंने 45वें ओवर की 5वीं गेंद पर सीन सोलिया को 28 रन पर पवेलियन भेजकर अपना खाता खोला. खाता खुलने के बाद कप्तान संजू सैमसन ने उन्हें डेथ ओवर्स संभालने की जिम्मेदारी दी. 47वें ओवर में कुलदीप फिर से अटैक पर आए और फिर उन्होंने जो किया, उससे कीवी बल्लेबाज भी कांपने लगे.पूरे स्टेडियम ने खड़े होकर उनका उत्साह बढ़ाया. कुलदीप ने ओवर की चौथी गेंद पर लोगान वान बीक को 4 रन पर पवेलियन भेज दिया. अगली गेंद पर जो वॉकर को और फिर ओवर की आखिरी गेंद पर जैकब डफी को आउट करके कीवी पारी को समेट दिया. वॉकर और डफी अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे. न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 72 रन जो कार्टर न बनाए.कीवी बल्लेबाजोंं का निकला दम

कुलदीप के अलावा राहुल चाहर और ऋषि धवन को 2-2 सफलता मिली. वहीं उमरान मलिक और राज बावा को एक- एक सफलता मिली. न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी की बात करें तो 5 बल्लेबाज तो दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच पाए. वहीं 4 बल्लेबाज 30 रन से भी ऊपर नहीं बढ़ पाए. रचिन रवींद्र और जो कार्टर ने न्यूजीलैंड को 200 रन के पार पहुंचाया. रवींद्र ने 65 गेंदों पर 61 रन बनाए, जिसमें 9 चौके जड़े. वहीं कार्टर ने 80 गेंदों पर 1 चौके और 3 छक्के लगाकर 72 रन की पारी खेली. कुलदीप की बात करें तो उन्होंने पिछले महीने जिम्बावे के खिलाफ वनडे सीरीज और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 में नजर आए थे.


Published from Blogger Prime Android App