![आगरा : पुलिस लाइन में बनेगा 4 मंजिला एसटीएफ का नया कार्यालय एसएसपी ने किया भूमि पूजन](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiA0eRTA6LOchSzQKaJ0HK8Uf_wOP6Rfrs6EbIZiZ1W8eGY1bRTAsFRMmUOavbTvaTF5O-PQ22zBS5KU8CVFHKW3sBeOz3BRovc9BlOPO_-9laryuxUQ-fveRO7kSamUhyphenhyphen2KJt1ihb-6zA/w700/1662535700053229-0.png)
UP news
आगरा : पुलिस लाइन में बनेगा 4 मंजिला एसटीएफ का नया कार्यालय एसएसपी ने किया भूमि पूजन
एजेंसी डेस्क
आगरा पुलिस लाइन में एसटीएफ के लिए जल्द ही चार मंजिला भवन तैयार किया जाएगा। बुधवार को एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने नए भवन के लिए भूमि पूजन किया। उन्होंने बताया कि जल्दी टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
वर्ष 2005 में आगरा में एसटीएफ यूनिट खुली थी। पुलिस लाइन में ही कार्यालय बनाया गया। यह कार्यालय अब काफी जर्जर हो चुका है। कर्मचारियों के बैठने से लेकर ऑफिस तक की व्यवस्था ठीक से नहीं है। इस पर नए भवन का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया था।