Headlines
Loading...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर संसदीय क्षेत्र में 40 कार्मिक मोची हवाई यात्रा कर पहुंचेंगे वाराणसी बाबा विश्वनाथ और रविदास मंदिर में करेंगे विशेष प्रार्थना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर संसदीय क्षेत्र में 40 कार्मिक मोची हवाई यात्रा कर पहुंचेंगे वाराणसी बाबा विश्वनाथ और रविदास मंदिर में करेंगे विशेष प्रार्थना


नई दिल्ली : शाहदरा के शालीमार पार्क में सड़क के किनारे तन्मयता से जूते और चप्पलों की मरम्मत करते हुए रामदास ने कभी सपना भी नहीं देखा था कि वह हवाई जहाज में बैठेंगे।उन्हें बताया गया कि जिला प्रशासन को इस संबंध में सूचित कर दिया गया है। दर्शन आदि में किसी तरह की परेशानी नहीं आएगी। कई साथियों ने भी की मदद मोचियों को हवाई जहाज की सैर कराने की जानकारी जब उनके कुछ साथियों को हुई तो उन्होंने भी मदद का हाथ बढ़ा दिया है। कई लोगों ने मोचियों को देने के लिए उनके पास कपड़े, चप्पल, बैग और अन्य सामान पहुंचा दिए हैं।

इसी तरह से कुछ ने यात्रा के दौरान सुविधाओं के खर्च का जिम्मा भी उठा लिया है। पूर्व महापौर का कैप्टन पुत्र ही लेकर जाएगा विमान श्याम सुंदर अग्रवाल के पुत्र आकाश अग्रवाल इंडिगो में कैप्टन हैं। पिता की इस पहल में वह भी अपना योगदान देने से नहीं चूके। इन मोचियों को जिस विमान में लेकर जाया जा रहा है, उसे वह खुद उड़ाएंगे। इसके लिए उन्होंने कंपनी से विशेष अनुमति ली है।


जीवन में पहली बार ये हवाई जहाज में बैठकर प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे। वहां पर काशी विश्वनाथ के साथ संत रविदास मंदिर में पूजा करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री की लंबी उम्र की कामना करेंगे। इसलिए क्योंकि इनमें कई ऐसे हैं जिन्हें नहीं पता कि कौन उन्हें आसमान की सैर कराने जा रहा है। उन्हें यही लगता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कारण वह हवाई जहाज में बैठ रहे हैं।

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर यह अनोखी पहल पूर्व महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने की है। वह इन 40 मोचियों के साथ इंडिगो की फ्लाइट से 17 सितंबर को सुबह वाराणसी पहुंचेंगे। वहां सभी मोची होटल में ठहरेंगे। इसके बाद सभी को बस में लेकर पूर्व महापौर काशी विश्वनाथ के साथ संत रविदास के मंदिर में पहुंचेंगे। पिछले एक महीने से वह इसकी तैयारी में जुटे थे। सभी का हवाई जहाज का टिकट काटने के साथ वह खुद दो बार वाराणसी जाकर इन सभी के ठहरने, घूमने और मंदिर में दर्शन की व्यवस्था कर चुके हैं।

योजना के मुताबिक आधी रात में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता गांधीनगर में पूर्व महापौर के कार्यालय पर पहुंचेंगे। यहां सभी मोची भी आएंगे। इसके बाद उनकी बस को आदेश गुप्ता हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद यह बस पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी के नई दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचेगी। यहां मनोज तिवारी सभी का अभिवादन करेंगे।

श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि 18 सितंबर को सभी लोग वंदे भारत ट्रेन से दिल्ली लौटेंगे। पीएमओ की भी रहेगी नजर श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार सुबह 11:00 बजे उनके पास प्रधानमंत्री कार्यालय से फोन आया। उनसे कार्यक्रम का पूरा विवरण लिया गया।हवाई सैर को लेकर मोचियों में उत्साह

हवाई जहाज में बैठने को लेकर मोची काफी उत्साहित हैं। इन्होंने अपने दुकान पर बोर्ड भी लगा दिया है कि हवाई जहाज से वाराणसी जाने के कारण 17 और 18 सितंबर को दुकान बंद रहेगी। मैंने तो कभी ट्रेन की एसी बोगी नहीं देखी थी। हवाई जहाज के बारे में कहां से सोचेंगे। हम तो बस यही प्रार्थना करेंगे कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भगवान की कृपा बनी रहे। उनकी वजह से मैं हवाई सैर पर जाऊंगा। -रामू, विश्वास नगर