
UP news
वाराणसी काशी में 45 प्रांतों के संयोजक व सहसंयोजक अपनी पत्नियों के साथ आर एस एस के कुटुंब प्रबोधन बैठक में होंगे शामिल
कुटुंब प्रबोधन को परिवारों में बढ़ावा देने के लिए चिंतन करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले व भैयाजी जोशी उपस्थित रहेंगे।
इन समस्याओं को दूर करने के लिए एक सर्वानुमति तय होगी। बैठक के दरम्यान कुटुंब मित्र, आयुनुसार उपक्रम, वार्षिक नियोजन, सज्जन शक्ति के साथ संपर्क-संवाद, भारत के हर परिवार में करने वाले नौ कार्य, कुटुंब व्यवस्था के सामने वर्तमान चुनौतियां एवं उपाय आदि विषयों पर चर्चा होगी।
साथ ही बैठक में उपस्थित सभी प्रांत संयोजक, सह संयोजक अपने धर्मपत्नी सहित बाबा विश्वनाथ मंदिर का दर्शन-अभिषेक, गंगा आरती, संत तुलसीदास द्वारा स्थापित हनुमान मंदिर एवं अखाड़ा दर्शन, राणी लक्ष्मीबाई के जन्मस्थान के दर्शन आदि के लिए भी जाएंगे।