Headlines
Loading...
कानपुर : अंधेर गर्दी की हद है, बिना बिजली कनेक्शन के  जगमगा रही हैं 53 पुलिस चौकियां यहां धड़ल्ले से चलते हैं एसी और कूलर

कानपुर : अंधेर गर्दी की हद है, बिना बिजली कनेक्शन के जगमगा रही हैं 53 पुलिस चौकियां यहां धड़ल्ले से चलते हैं एसी और कूलर


कानपुर:एजेंसी डेस्क
तमाम कवायद के बाद भी केस्को बिजली चोरी रोक नहीं पा रहा है। एक तरफ सरकारी विभाग मुफ्त की बिजली से अपने दफ्तर रोशन किए हुए हैं, दूसरी तरफ बिल भरने वाले उपभोक्ता कटौती और ओवरलोडिंग से होने वाले फॉल्ट से परेशान हैं।कानपुर की 197 पुलिस चौकियों में 53 पुलिस चौकियां ऐसी हैं, जहां बिजली कनेक्शन ही नहीं हैं और धड़ल्ले से एसी चल रहे हैं।


जिन चौकियों में मीटर लगे हैं, वहां भी खपत कम दिखाने को दूसरे स्रोतों से बिजली इस्तेमाल की जा रही है। कर्नलगंज लुधौरा में बनी चुन्नीगंज पुलिस चौकी में तो अंडरग्राउंड लाइन से आए मीटर को बाईपास कर मोहल्ले के 17 घरों और दुकानों में कटिया के तार निकले हैं। केस्को पुलिस विभाग से औसत बिजली का बिल साल में करीब 20 करोड़ रुपये वसूलता है।




छोटे मियां हाता पुलिस चौकी में स्ट्रीट लाइट से बिजली
कर्नलगंज थाने की छोटे मियां हाता पुलिस चौकी वक्फ जायदाद बेगम हादी पर बनी है। यहां पर केस्को ने कनेक्शन जारी कर रखा है लेकिन यहां पर मीटर की बिजली के अलावा नगर निगम की स्ट्रीट लाइट लगाकर भी बिजली का इस्तेमाल किया जा रहा है। चौकी प्रभारी के विश्राम कक्ष में एसी लगा है, जो नियमित रूप से चलता है। इस चौकी पर कनेक्शन के हिसाब से 12 हजार रुपये से अधिक का बिजली बिल बाकी है।


बस अड्डा पुलिस चौकी में कनेक्शन नहीं, पर एसी चल रहा
चुन्नीगंज बस अड्डे के बाहर बनी पुलिस चौकी आधी सड़क पर है और इसमें कोई बिजली कनेक्शन नहीं हैं। केस्को ने बिजली कनेक्शन के लिए कहा है लेकिन जो भी चौकी प्रभारी आते हैं, वह कनेक्शन होने नहीं देते हैं। यहां लगा एसी लगातार धड़ल्ले से चलता है। यहां तैनात दरोगा को लगता है कि एसी का बिल नहीं देना पड़ता है लेकिन ग्वालटोली केस्को यहां का औसत बिल लगातार वसूल रही है। फर्क इतना है कि मीटर लगने से चौकी में इस्तेमाल बिजली का बिल औसत नहीं वास्तविक बनेगा


चुन्नीगंज पुलिस चौकी के कनेक्शन से मोहल्ला जला रहा बिजली

चुन्नीगंज पुलिस चौकी से कर्नलगंज लुधौरा मुहल्ले के लोग भी कटिया डालकर बिजली इस्तेमाल कर रहे हैं। इस पुलिस चौकी में एक मीटर लगा है, यहां अंडरग्राउंड केबल से निकली केबल से 17 कटिया लगी हुई हैं। एक मीटर है, जिसका बिल जमा किया जाता है। चौकी के अलावा पुलिस कर्मचारियों के लिए बने क्वार्टर में एसी लगे हैं, जो किसी के न होने के बावजूद चलते रहते हैं। इस पुलिस चौकी पर एक लाख 80 हजार रुपये से अधिक का बिजली का बिल बाकी है।


जल संस्थान के कनेक्शन से पार्षद ऑफिस में जल रही बिजली

जल संस्थान पर बाकी 391 करोड़ रुपये का बिल बढ़ाने में पार्षदों की भी कम भूमिका नहीं है। दलेल पुरवा वार्ड के पार्षद ने इफ्तिखाराबाद ढाल पर बनी पानी की टंकी के परिसर में अपना ऑफिस बना रखा है। इस ऑफिस में कूलर, पंखा और बिजली सब जल संस्थान के कनेक्शन से ही चलती है। शहर के अधिकतर पार्षदों ने सरकारी बिजली कनेक्शन से अपने ऑफिसों को रोशन कर रखा है।


केस्को हर विभाग से बिजली का बिल वसूलता है। सभी थानों और पुलिस विभाग के ऑफिसों में बिजली कनेक्शन हैं। चौकियों में भी कनेक्शन दिए गए हैं। कुछ चौकियों में जहां कनेक्शन नहीं हैं, बिजली का औसत बिल (आईडीएफ) उनसे वसूला जाता है। फिर भी पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों से संपर्क कर कनेक्शन कराए जाएंगे।- चंद्रशेखर अंबेडकर, मीडिया प्रभारी, केस्को

मामले की जानकारी नहीं है। ऐसा है तो नियमानुसार कार्यवाही कर कनेक्शन कराए जाएंगे। - आनंद प्रकाश, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर