UP NEW
पीएम मोदी की लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में 72 वैदिक बटुको ने मां गंगा में दुग्धाभिषेक कर यशस्वी प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने एवं मंगल ही मंगल होने की कामना की,, दिन भर होंगे विविध आयोजन।
भाजपा महानगर कार्यसमिति सदस्य पवन शुक्ला के नेतृत्व में अहिल्याबाई घाट पर विप्र समाज व भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर दक्षिणी के विधायक व पूर्व राज्यमंत्री डा. नीलकंठ तिवारी के मुख्य आतिथ्य में 51 लीटर दूध व केशर जल से पीएम नरेंद्र मोदी के दीर्घायुस्व की कामना से अभिषेक किया।
आयोजन के प्रारम्भ में वैदिक पंडित उदित नारायण मिश्र के आचार्यत्व में षोडशोपचार पूजन किया। इसके पश्चात वैदिक सूक्त के मंत्रों से केशर जल व दूध से अभिषेक किया। इस अवसर पर डा. नीलकंठ तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री की आस्था सदैव से गंगा में रही है और इसी वजह से नमामि गंगे की स्थापना की गयी है। इस दौरान लोगों ने हर हर गंगे और हर हर महादेव का उद्घोष किया।
केक काटकर मनाया जन्मदिन : शनिवार को नमामि गङ्गे के तत्वावधान में नमो घाट पर पीएम मोदी का 72वां जन्मदिन मनाया गया।बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने बधाई हो बधाई हो मोदी जी को बधाई, हर हर महादेव का उद्घोष कर जन्मोत्सव मनाया।हाथों में मोदी के चित्र लेकर केक काटकर, एक दूसरे को लड्ड़ू खिलाकर बधाई दी।माँ गंगा को वस्त्र समर्पित कर मोदी के दीर्घायु की कामना की।महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरि ने बताया कि काशी के सांसद व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काशी व काशीवासियों से विशेष लगाव है।