UP news
यूपी संभल : बिजली विभाग का नया कारनामा ,, घर में न कनेक्शन न बिजली ,, विभाग ने भेज दिया फर्जी 7300₹ का बिल मोमबत्ती जलाने का ?
संभल. यूपी के संभल जिले में बिजली विभाग का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स से मोमबत्ती जलाने पर भी बिल वसूला जा रहा है. जी हां, सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन ये सच है, यहां विभाग ने एक घर में बिजली वसूली के लिए बिल थमा दिया, जबकि उस घर में है बिजली कनेक्शन लगा ही नहीं है.बिजली विभाग के इस कारनामे से हर कोई हैरान है.
जानकारी के अनुसार पंवासा बिजली क्षेत्र के गांव धुरैटा में बिजली विभाग ने एक शख्स के घर पर 7300 दुए का बिल पहुंचा दिया. जबकि उस घर में बिजली कनेक्शन नहीं है. घर में उजाले के लिए बस एक मोमबत्ती जलती है. घर में बिजली तार और बल्व भी नहीं है, इसके बावजूद बिजली विभाग ने बिल भेज दिया.
बता दें कि संभल में बिजली विभाग का है यह नया कारनामा नहीं है इससे पहले भी वह कई लोगों को बिना कनेक्शन के ही बिल थमा चुका है . इसी साल जून महीने में एक महिला को . बबराला डिवीजन की ओर से 23000 रुपए का बिजली बिल पहुंचा दिया था, जबकि उस महिला के घर मीटर तक नहीं लगा है. महिला ने 2 साल पहले कनेक्शन के लिए अप्लाई किया था.