Uttar Pradesh
वाराणसी गंगा फिर बढ़ाओ की ओर 8 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा जलस्तर

एजेंसी डेस्क
वाराणसी । एक बार फिर गंगा बढ़ाव पर हैं। तीसरी बार जलस्तर बढ़ने से तटवासी चिंतित हैं। अभी आठ सेमी प्रतिघंटे बढ़ाव हो रहा है। रविवार को घाटों का संपर्क फिर टूट गया।
रविवार को सुबह 8 से रात 8 बजे तक 73 सेमी पानी बढ़ा।
विशेषज्ञों का कहना है कि सहायक नदियों चंबल, यमुना और घाघरा में उफान इसका कारण है। फाफामऊ से प्रयागराज, मिर्जापुर और बनारस तक गंगा उफान पर हैं। बांधों से पानी छोड़ने से जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है। रविवार को घाटों की कई सीढ़ियां डूब गईं। दशाश्वमेध से शीतला घाट का रास्ता भी जलमग्न हो गया। लाली घाट और हरिश्चंद्र घाट के बीच भी यही हाल रहा। हरिश्चंद्र घाट पर पानी चरण पादुका स्थल के आगे तक पहुंच गया है। मणिकर्णिका एवं हरिश्चंद्र घाट पर शवदाह प्रभावित हो रहा है।
