Headlines
Loading...
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना : सितंबर के बाद भी फ्री राशन आगे बढ़ाने के लिए सरकार का जल्द फैसला ,, 80 करोड़ राशन कार्ड धारकों का होगा फायदा

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना : सितंबर के बाद भी फ्री राशन आगे बढ़ाने के लिए सरकार का जल्द फैसला ,, 80 करोड़ राशन कार्ड धारकों का होगा फायदा

Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क
नई दिल्ली ,,सरकार गरीबों को फ्री राशन देने की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana -PMGKAY ) को 30 सितंबर से आगे बढ़ाने के बारे में जल्द फैसला करेगी। खाद्य सचिव सुधांशु पांडेय ने इस बात की जानकारी दी है। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि इस बारे में फैसला कब तक किया जाएगा। मार्च 2020 में शुरू हुई थी योजना बता दें केंद्र और राज्य सरकार की ओर से पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मार्च 2020 से फ्री राशन देने की मुहिम शुरू की गई थी।


इस स्कीम के तहत देश भर के करीब 80 करोड़ लाभार्थियों को फ्री राशन मुहैया कराया गया था। सरकार की तरफ से लोगों को हर महीने 5 किलो फ्री राशन दिया जा रहा है। केंद्र सरकार ने कोरोना काल में फ्री राशन की सुविधा शुरू की थी। इससे गरीब परिवारों को कोविड-19 महामारी की वजह से लागू लॉकडाउन के दौरान काफी मदद मिली थी।


फिलहाल सरकार की ओर से इस योजना को कई बार बढ़ाया जा चुका है। अभी यह योजना 30 सितंबर तक मौजूद है। गरीबों को मोदी सरकार ने दी बड़ी राहत, 30 सितंबर तक इस योजना के तहत ले सकते हैं मुफ्त राशन 3.40 लाख करोड़ रुपये खर्च का अनुमान केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ अब तक करोड़ों लोग ले चुके हैं। सरकार ने 26 मार्च को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और छह महीने यानी 30 सितंबर, 2022 तक के लिए बढ़ाया था।


मार्च तक इस योजना पर करीब 2.60 लाख करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। सितंबर, 2022 तक और 80,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस तरह PMGKAY के तहत कुल खर्च करीब 3.40 लाख करोड़ रुपये हो जाएगा। गेहूं का पर्याप्त भंडार, जमाखोरों पर होगी कार्रवाई खाद्य सचिव ने कहा, देश में गेहूं का 2.4 करोड़ टन का पर्याप्त भंडार है। जमाखोरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ताकि घरेलू आपूर्ति बढ़ाई जा सके। सरकार व्यापारियों की ओर से गेहूं के भंडार का खुलासा करने और घरेलू उपलब्धता बढ़ाने के लिए स्टॉक सीमा लगाने जैसे कदमों पर विचार कर सकती है। उन्होंने कहा, सट्टेबाजी के कारण गेहूं की कीमतों में तेजी आई है।