UP news
उत्तर प्रदेश सीएम योगी के ऑपरेशन प्रहार द्वारा मुख्तार अंसारी के 9 गैंगो पर होगी कड़ी कार्रवाई ऑपरेशन राहर की निगरानी सीएम योगी स्वयं करेंगे
एजेंसी डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफियाओं के ऊपर एक बार फिर बड़ी कारवाई करने की तैयारी में है। इस बार योगी सरकार ऑपरेशन प्रहार चलाने वाली है। इस कदम से वह पूर्व विधायक एवं माफिया मुख्तार अंसारी के सहयोगी 9 गैंगों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रहे हैं।
पुलिस मऊ के अलावा गाजीपुर, गोरखपुर, आजमगढ़ सहित अन्य जिलों में मुख्तार के साथियो को खोज रही है। अब तक 154 करीबियों को पुलिस ने रडार पर लिया है। मुख्तार के सहयोगी गैंगों को पुलिस ने पंजीकृत किया है। इसमें गैंग के लीडर और उसके सदस्यों पर नजर बनाए रखी हैं। अपराधियों से जुड़ी रजिस्ट्री से लेकर उनके इनकम तक की जांच शुरू है।
माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी अफरोज के भाई की कुर्क संपत्ति पर पुलिस ने बुधवार को नोटिस चस्पा दिया है। नोटिस चस्पाने की कार्रवाई बाराबंकी की देवा और सोनभद्र की चोपन पुलिस ने की। चोपन थाना क्षेत्र के पटवध में गैंगस्टर के आरोपी अफरोज खान के भाई उमेर खान की जमीन थी।