![आगरा : दो बाइक सवार युवकों की एक्सीडेंट में मौत एक घायल हादसा आज की भोर में हुई](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh8LTLkUKTLtzhOP6mva1Ll288coBkWcXwt5qeFKMSdr1BXz9sgn-dwKWy-7ADzGQ4-zeoPxM732oOEBZTmyWFwcCHFlURa3IecXjxbFBt4xD8X0JnT9wj2DG3_dcnLTL69HQji5ZgY_xU/w700/1663037744895388-0.png)
UP news
आगरा : दो बाइक सवार युवकों की एक्सीडेंट में मौत एक घायल हादसा आज की भोर में हुई
आगरा में मंगलवार तड़के हुए हादसे में दो युवकाें की मौत हो गई है, जबकि तीसरे की हालत नाजुक है। ये हादसा तड़के 4.30 बजे माल रोड पर हुआ है।मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनाें युवकाें के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं, जबकि तीसरे युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है।
सदर क्षेत्र में हुए हादसे में बाइक सवार तीन लोगों को अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मारी है। दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक धांधूपुरा से सदर जाते समय बाइक सवार युवक हादसे का शिकार हुए हैं। आसपास की सीसीटीवी फुटेज चेक कराई जाएगी, ताकि टक्कर मारने वाले वाहन की शिनाख्त हो सके।