Headlines
Loading...
कृषि मंत्री का फरमान जनता के प्रति सकारात्मक रवैया अपनाएं कर्मचारी नहीं तो होगी कठोर कार्रवाई

कृषि मंत्री का फरमान जनता के प्रति सकारात्मक रवैया अपनाएं कर्मचारी नहीं तो होगी कठोर कार्रवाई


उत्तर प्रदेश
एटा. कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग उ0प्र0 सूर्यप्रताप शाही ने देर शाम सीएम द्वारा इंगित बिन्दुओं पर कलक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की.




मंत्री ने बैठक में निर्देश दिए कि एटा सीवरेज के अवशेष कार्य को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करते हुए आवागमन को सुचारू किया जाए. विद्यालयों में छात्र, छात्राओं की उपस्थिति में सुधार करें, इसके लिए आवश्यक है कि सभी खण्ड शिक्षाधिकारी नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण कर अभिभावकों की काउंसलिंग करें.


 कायाकल्प योजना के तहत निर्धारित पैरामीटर पर कार्य पूर्ण कराएं, अवशेष जो भी कार्य वह गुणवत्तापूर्ण ढंग से होने चाहिए. प्रति ब्लाक कम से कम 20 विद्यालयों को मॉडल विद्यालय के रूप में बिकसित किया जाए. ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में सामुदायिक शौचालयों में ताला नहीं मिलना चाहिए, जिन घरों एवं परिवारों में शौचालय नहीं हैं वे इनके उपयोग कर सकते हैं.


जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा प्राप्त आवेदन के सापेक्ष लाभार्थियों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने में कोताही न बरती जाए. जनआरोग्य योजना के तहत गोल्डन कार्ड की प्रगति काफी खराब पाई गई, जिस पर मंत्री जी सुधार लाने एवं योजना से पात्र लाभार्थियों को आच्छादित करने के निर्देश दिए.


 मंत्री जी ने कहा कि हर घर नल से जल पहुंचाने के लिए पीएम द्वारा जल जीवन मिशन के तहत योजना संचालित की है. इसका कार्य तेजी के साथ पूर्ण कराएं तथा पाईप पेयजल योजनाओं की सूची जन प्रतिनिधियों को देते हुए सभी परियोजनाओं संचालन जल निगम द्वारा सुनिश्चित किया जाए. पंचायत सचिवालय पर ग्राम स्तरीय कर्मचारी समय से बैठें, वहां सरकार की समस्त सुविधाएं प्रदान की जाएं. 


अवागढ़ सहित सम्पूर्ण जनपद में विद्युत व्यवस्था में सुधार किया जाए, लोगों को रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति दी जाए. विद्युत विभाग के अधिकारी, कर्मचारी जनता के प्रति सकारात्मक रवैया अपनाएं. इस अवसर पर विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी, विधायक सत्यपाल सिंह राठौर, एमएलसी आशीष कुमार यादव, एसएसपी उदय शंकर सिंह, सीडीओ डॉ0 अवधेश कुमार बाजपेई, एडीएम वित्त एवं राजस्व सुनील कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन आलोक कुमार सहित अन्य संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि आदि मौजूद रहे.