![यूपी शामली जिले के एक मंदिर में असामाजिक तत्वों ने फेके मांस के टुकड़े ग्रामीणों में आक्रोश के बाद पुलिस बल तैनात](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj_S9T0SziJarbLivAEnqwgNIu3mavCsC5SslwdNxKpZA85LIfdgjNh4tLIjMl6cJ29I0yPLJkIBItHxUcmuDqU9u2SGafVV7YdRbKj_iAbcXHJ6gA3d2IVTkXbO_0wujm_SEK9KsUipqM/w700/1662180632799154-0.png)
UP news
यूपी शामली जिले के एक मंदिर में असामाजिक तत्वों ने फेके मांस के टुकड़े ग्रामीणों में आक्रोश के बाद पुलिस बल तैनात
शामली. उत्तर प्रदेश के शामली के सिक्का गांव के एक मंदिर में मांस के टुकड़े फेंकने के बाद तनाव फैल गया. सूचना पर पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है
वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले मांस के टुकड़े हटवाए. साथ ही इस घटना को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों की जांच पड़ताल में जुट गई है. साथ ही पूरे इलाके में भारी पुलिस तैनात कर दिया गया है, ताकि शांति व्यवस्था न बिगडऩे पाए.