Headlines
Loading...
वाराणसी कैंट स्टेशन पर किरदार मोटू और पतलू ने लोगों को किया जागरूक और रेल यात्रियों को दिलाई स्वच्छता की शपथ

वाराणसी कैंट स्टेशन पर किरदार मोटू और पतलू ने लोगों को किया जागरूक और रेल यात्रियों को दिलाई स्वच्छता की शपथ



अपर मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी लालजी चौधरी के निर्देशन में स्वच्छता पखवारे के पहले दिन कार्टून कैरेक्टर मोटू-पतलू ने यात्रियों को सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रति जागरूक किया।

साथ ही ट्रेनों व प्लटेफार्म पर बैठे यात्रियों में पंफलेट वितरित कर गंदगी न करने की अपील की। बच्चों सहित बड़ों ने मोटू-पतलू के साथ सेल्फी ली। 

स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित ने ने यात्रियों सहित रेल कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए कहा कि जैसे अपने घर की स्वच्छता पर ध्यान देने में सभी तत्पर रहते हैं वैसे ही सार्वजनिक स्थानों पर भी स्वच्छता का महत्व देना होगा। इससे ही स्वच्छ भारत की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है।

 अभियान में मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक राकेश रौशन पाठक, मुख्य टिकट निरीक्षक एसके पांडेय, मुख्य पार्सल निरीक्षक विनोद यादव, सीबीएस जेपी मिश्र, सीआईटी रोस्टर धमेंद्र मिश्र, सीएमआई नीलकमल त्रिपाठी आदि थे।