UP news
आजमगढ़: बीजेपी सांसद दिनेश लाल निरहुआ ने लगाया शूटिंग के साथ-साथ जनता दरबार
एजेंसी डेस्क
आजमगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ की आने वाली भोजपुरी फिल्म की शूटिंग इन दिनों उनके संसदीय क्षेत्र में ही चल रही है. ऐसे में उन्होंने 'एक पंथ दो काज' करते हुए फिल्म शूटिंग की लोकेशन पर ही जनता दरबार लगाया. इस दौरान यहां काफी संख्या में लोग पहुंचे और उन्होंने अपनी परेशानियां उन्हें बताई, वहीं बीजेपी सांसद ने भी एक-एक कर स्थानीय लोगों के परेशानियां सुनी.
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी का फोकस उत्तर प्रदेश पर खासतौर पर है. बीजेपी ने यहां की सभी 80 सीटों पर फतह हासिल करने की रणनीति तैयार की है. आजमगढ़ को समाजवादी पार्टी का किला माना जाता था. अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद खाली हुई इस सीट पर हुए उपचुनाव में दिनेश लाल यादव निरहुआ ने सपा के किले को ढहा दिया और बीजेपी को जीत दिलाई थी.