Headlines
Loading...
वाराणसी ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले पर बागेश्वर धाम सरकार ने दिया बड़ा बयान कहा काशी के बाद मथुरा की ओर ध्यान देने की जरूरत

वाराणसी ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले पर बागेश्वर धाम सरकार ने दिया बड़ा बयान कहा काशी के बाद मथुरा की ओर ध्यान देने की जरूरत



उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ ने न्याय दे दिया है। अब मथुरा की बारी है। उसे भुलाया नहीं जाना चाहिए। कहा काशी विश्वनाथ विजय यात्रा पर निकल चुके हैं। साबित कर दिया है कि काशी में कण-कण में शंकर है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि जब देश का राजा आध्यात्मिक होता है, तो देश की जनता भी आध्यात्मिक हो जाती है।

कथा वाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ज्ञानवापी और मां श्रृंगार गौरी केस में आए फैसले का स्वागत किया है। कहा कि यह फैसला देश के लिए का गौरव का विषय है। ज्ञानवापी के सवाल पर कहा कि कानून अपना कार्य कर रहा है। विश्वास जताया कि विजय हिंदुओं की ही होगी।

काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के लिए पीएम मोदी को साधुवाद दिया। कहा कि सदियों बाद काशी में शिव और गंगा एकाकार हुई है। राम को लंका जाने के लिए भक्तों ने सेतु निर्माण किया, उसी प्रकार नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ और गंगा के मिलन में सेतु का कार्य किए हैं।

अयोध्या में राम मंदिर के सवाल पर कहा कि रामलला आ चुके हैं और अब विराजमान होंगे। फिर काशी का जय जयकार होगा। ललितपुर में कथा श्रवण रेट लिस्ट वायरल होने सवाल पर कहा कि ऐसे लोगों का बहिष्कार होना चाहिए, जो कथा बेच रहा है। धर्म धंधा नहीं, श्रद्धा का विषय है।

ज्ञानवापी मामले में सोमवार को आए आदेश के बाद से कमिश्नरेट पुलिस सतर्क है। एहतियातन मंगलवार को भी काशी और वरुणा जोन की पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में फुट पेट्रोलिंग की और धर्म गुरुओं और प्रबुद्ध जनों से संवाद किया। वहीं, सोशल मीडिया पर 24 घंटे पुलिस की निगरानी है।

पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश के निर्देश पर श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के आसपास सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही क्यूआरटी को तैनात किया है। 

कमिश्नरेट एरिया में लागू सेक्टर स्कीम और सीमा पर चौकसी लगातार बरती जा रही है। सुबह और शाम पुलिस ने फुट पेट्रोलिंग करते हुए इलाकों में लोगों से संवाद किया।

भेलूपुर के बजरडीहा, मदनपुरा, बेनिया, नई सड़क, दालमंडी, चौक, पीलीकोठी, सरैया बड़ी बाजार रसूलपुरा बुनकर कॉलोनी और अन्य क्षेत्रों में पुलिस ने गश्त करते हुए लोगों से शांति व अमन चैन कायम रखने की अपील की।