UP news
बरेली दो सिपाही महिला कांस्टेबल के चक्कर में आपस में भिड़े एक ने की फायरिंग दूसरा बाल-बाल बचा एसएसपी ने पांच को किया सस्पेंड
एजेंसी डेस्क
यूपी के बरेली में एक ऐसा मामला सामने आया जहां कानून के रखवाले खुद कानून को तोड़ने पर उतारू हो गए। बहेड़ी थाना में तैनात दो सिपाही सोमवार दोपहर को एक महिला कांस्टेबल के चलते किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए।
बाद में एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह थाने पहुंच गए
जहां उन्होंने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। इसके बाद उत्पाती सिपाहियों से भी बातचीत की। मामले में गोली चलाने वाले सिपाही माेनू को सस्पेंड कर दिया गया। इसके साथ ही सिपाही याेगेश को लाइन हाजिर कर दिया। इंस्पेक्टर क्राइम काे भी लाइन हाजिर कर दिया है। थाने में सिपाही मोनू ने जिस रिवाल्वर से फायर किया।
वह रिवाल्वर दारोगा की थी, जिसे वह कुछ देर पहले ही थाने में जमा करके गया था।