Headlines
Loading...
बिहार :मोतिहारी : मैं कहती हूं रुक जाओ वरना,,,, आधी रात में महिला सिपाही की दबंगई देख प्रसन्न हुए पूर्वी चंपारण के एसपी महिला सिपाही को पुरस्कृत किया

बिहार :मोतिहारी : मैं कहती हूं रुक जाओ वरना,,,, आधी रात में महिला सिपाही की दबंगई देख प्रसन्न हुए पूर्वी चंपारण के एसपी महिला सिपाही को पुरस्कृत किया


मोतिहारी(पूर्वी चंपारण) ,  कभी-कभी आपका एक फैसला पूरी जिंदगी को बदलने के लिए काफी होता है। पूर्वी चंपारण के लखौरा थाना में पदस्थापित सिपाही आकृति कुमारी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है।


गुजरी मध्य रात्रि को जब थाना परिसर में एक अनजान व्यक्ति को उसने घुसते देखा तो बिना भय खाए उसने रुकने को कहा। जब वह नहीं रुका तो उसने राइफल तान दी। वह अनजान व्यक्ति और कोई नहीं वरन सादे लिबास में एसपी डा. कुमार आशीष थे। वे उस सिपाही से प्रभावित हुए बिना नहीं रहे। उन्होंने उस सिपाही को पुरस्कृत किया।कोड वर्ड में कुछ समझाया


आपराधिक घटनाओं पर नकेल कसने व रात्रि में थाने की वास्तविक स्थिति को करीब से देखने के इरादे से एसपी डा. कुमार आशीष गुजरी मध्य रात्रि सादे लिबास में अचानक लखौरा थाने पहुंच गए। एसपी तब दंग रह गए, जब वहां तैनात महिला सिपाही आकृति कुमारी ने उन्हें तेज आवाज में रोकते हुए उन पर राइफल तान दी।


एफआइआर की बात कही

अंदर पहुंचे एसपी ने अपनी पहचान जाहिर करने से पहले आम आदमी बनकर प्राथमिकी दर्ज कराने की बात की। रात्रि ड्यूटी पर तैनात दारोगा रामभुलेश पासवान थानाध्यक्ष को बुलाने गए। इसी बीच कुछ पुलिस कर्मियों ने एसपी को पहचान लिया।