Headlines
Loading...
वाराणसी आर्य महिला पीजी कॉलेज मैं पर्यावरण और वायु प्रदूषण संगोष्ठी के दौरान छात्राओं को बताए गए प्लास्टिक कचरे को कैसे रीसाइकिल कर बनाए उपयोगी सामान

वाराणसी आर्य महिला पीजी कॉलेज मैं पर्यावरण और वायु प्रदूषण संगोष्ठी के दौरान छात्राओं को बताए गए प्लास्टिक कचरे को कैसे रीसाइकिल कर बनाए उपयोगी सामान


वाराणसी। आर्य महिला पीजी कॉलेज में शनिवार को पर्यावरण पर वायु प्रदूषण के दुष्प्रभाव बताए गए। इतिहास एवं प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति और पुरातत्व विभाग की ओर से हुए इस आयोजन में सैकड़ों छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षित करने के तरीके सीखे।


इस दौरान वक्ताओं ने वायु प्रदूषण को कम करने के उपायों पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही प्लास्टिक कचरा प्रबंधन के बारे में बताया गया। कहा कि जीवन में अंधाधुंध प्लास्टिक का उपयोग घातक है। प्रबंधक दीक्षित बोले, प्लास्टिक वेस्ट के लिए ठोस प्रयास जरूरी है। इसका सही प्रबंधन भी जरूरी है। इस कचरे को रिसाइकिल करके उपयोगी सामान तैयार किए जा सकते हैं।।


कार्यक्रम के दौरान हुई वाद-विवाद और पोस्टर प्रतियोगिताओं में 77 छात्राओं ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। इन्हें प्रमाणपत्र भी दिए गए। इस अवसर पर प्रबंधक डॉ. शशिकांत दीक्षित, प्राचार्य प्रोफेसर रचना दुबे, राजेश, डॉ. गिरीश गिरि, डॉ. फाल्गुनी आदि मौजूद रहीं।