Uttar Pradesh
यूपी रायबरेली,,, एक युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर दी जान ?
एजेंसी डेस्क
यूपी ,रायबरेली । भदोखर थाना क्षेत्र के देदानी गांव में कमरे के अंदर फंदे से लटककर युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
सोमवार की सुबह अमरेश 22 वर्ष पुत्र रामसहाय का फंदे से लटकता शव देख परिजनों में चीख-पुकार मच गई।चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों का भारी जमावड़ा लग गया।
परिजनों ने बताया कि रोज की तरह सब लोग खाना खाकर सो गए थे। सुबह उठकर देखा तो घर के अंदर कमरे में बयाला के सहारे रखे बांस से साड़ी के फंदे से शव लटक रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाते हुए कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एम्स चौकी प्रभारी लक्ष्मी नारायण द्विवेदी ने मीडिया को बताया कि युवक मानसिक बीमार था। जांच कर कार्रवाई की जा रही है।