SPORTS NEWS
झूलन को मिला जीत का फेयरवेल गिफ्ट, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने किया इंग्लैंड का सूपड़ा साफ
लेखन संकलन ,,ए,के,केसरी
खेल समाचार,,,जैसी विदाई की उम्मीद और ख्वाहिश हर कोई कर रहा था, झूलन गोस्वामी को बिल्कुल वही मिली. अपने करियर के आखिरी मैच में भी झूलन गोस्वामी ने बीते 20 सालों की तरह पूरा दम लगाया और टीम इंडिया को यादगार जीत आयाएफ डीआ दिलाई. लॉर्ड्स में खेले गए वनडे सीरीज के इस तीसरे और आखिरी मैच में टीम इंडिया ने एक बार फिर अपने गेंदबाजों के दम पर मेजबान इंग्लैंड को 16 रनों से हरा दिया.इस तरह टीम इंडिया ने पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में क्लीन स्वीप तो किया ही, साथ ही अपनी सबसे सफल दिग्गज गेंदबाज को यादगार विदाई दी.
टीम इंडिया ने दूसरे मैच में शानदार जीत के साथ 23 साल बाद इंग्लैंड में वनडे सीरीज जीतने का कमाल किया था. ऐसे में नजरें सिर्फ इस बात पर थीं कि विश्व के सबसे प्रसिद्ध क्रिकेट मैदान लॉर्ड्स में जब सीरीज का अंतिम मैच खेला जाएगा, तो क्या टीम इंडिया वह कर पाएगी, जिसकी किसी को उम्मीद भी नहीं थी. सिर्फ इतना ही नहीं, अपनी महानतम खिलाड़ियों में से एक झूलन गोस्वामी को टीम इंडिया जीत के साथ मैदान से विदा कर पाएगी या नहीं, ये भी देखना था.
जाते-जाते भी छा गई झूलन
भारतीय खिलाड़ियों ने दोनों ही उम्मीदों को सही साबित किया. हालांकि, भारतीय बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और पूरी टीम सिर्फ 169 रन पर ढेर हो गई, लेकिन गेंदबाजों ने जरूर इस कमी को पूरा किया. खास तौर पर युवा तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर (4/29) ने कॉमनवेल्थ गेम्स के साथ शुरू हुए इंग्लैंड में घातक स्विंग गेंदबाजी के सिलसिले को जारी रखा. दूसरे वनडे में 4 विकेट लेने के बाद ठाकुर ने इंग्लैंड के शीर्ष क्रम को ध्वस्त कर दिया और शुरुआती 4 में से 3 विकेट चटका लिए.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला गेंदबाज झूलन गोस्वामी (2/30) ने भी जाते-जाते अपने खाते में दो और विकेट जोड़े. गोस्वामी ने पहले 18 साल की बल्लेबाज एलिस कैप्सी का विकेट चटकाया और फिर केट क्रॉस को बोल्ड किया.
इंग्लैंड की कोशिशें नाकाम
झूलन ने इसके अलावा बेहतरीन फील्डिंग का भी नजारा पेश किया और राजेश्वरी गायकवाड़ की गेंद पर स्लिप में एक अच्छा कैच लपका. इंग्लैंड ने सिर्फ 65 रन तक 7 विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद कप्तान एमी जोंस और चार्ली डीन ने एक अच्छी साझेदारी कर टीम को बचाने की कोशिश की, लेकिन ये नाकाफी थी. चार्ली डीन ने काफी प्रयास किया और टीम को जीत के करीब ले आई थीं, लेकिन रनर एंड पर वह दीप्ति शर्मा के गेंद डालने से पहले ही काफी आगे निकल गई थीं और दीप्ति ने उन्हें रन आउट कर लिया.
जैसी विदाई की उम्मीद और ख्वाहिश हर कोई कर रहा था, झूलन गोस्वामी को बिल्कुल वही मिली. अपने करियर के आखिरी मैच में भी झूलन गोस्वामी ने बीते 20 सालों की तरह पूरा दम लगाया और टीम इंडिया को यादगार जीत दिलाई. लॉर्ड्स में खेले गए वनडे सीरीज के इस तीसरे और आखिरी मैच में टीम इंडिया ने एक बार फिर अपने गेंदबाजों के दम पर मेजबान इंग्लैंड को 16 रनों से हरा दिया. इस तरह टीम इंडिया ने पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में क्लीन स्वीप तो किया ही, साथ ही अपनी सबसे सफल दिग्गज गेंदबाज को यादगार विदाई दी.
बल्लेबाजों का फ्लॉप शो
सीरीज में पहले ही अपना कब्जा कर इतिहास रच चुकी भारतीय टीम के पास पहली बार क्लीन स्वीप करने का मौका था. पांच साल बाद लॉर्ड्स में भिड़ रही दोनों टीमों के लिए ये मौका अपने आप में खास था. ऐसे में कोई भी अपनी ओर से कमी नहीं छोड़ना चाहता था. भारतीय टीम हालांकि, दो दिन पहले कि शानदार बल्लेबाजी को दोहरा नहीं पाई और पूरी टीम 45.4 ओवरों में सिर्फ 169 रन पर सिमट गई.
टीम इंडिया का टॉप और मिडिल ऑर्डर एकदम फ्लॉप रहा. सिर्फ ओपनर स्मृति मांधना और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने ही जुझारू बल्लेबाजी की और इंग्लैंड से भिड़ना जारी रखा.
स्मृति-दीप्ति की जुझारू पारी
भारत ने सिर्फ 29 रन तक 4 विकेट गंवा दिए थे. यहां से दीप्ति और स्मृति के बीच 58 रनों की साझेदारी हुई. स्मृति अर्धशतक पूरा करते ही आउट हो गई. दीप्ति हालांकि आखिर तक डटी रहीं और एक दमदार अर्धशतक जमाकर भारत को सम्मानजनक स्कोर तक ले गईं. दीप्ति ने नाबाद 68 रन बनाए. इंग्लैंड की तेज गेंदबाज केट क्रॉस ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए.