एजेंसी डेस्क नई दिल्ली. नवरात्रि शुरू हो चुके हैं. पूरा देश इस समय मां की भक्ति में डूबा हुआ है. इसी बीच साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने भी नवरात्रि के पहले दिन मंदिर में माथा टेका।
दरअसल साउथ अफ्रीकी टीम इस समय 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारत दौरे पर है और 28 सितंबर को तिरुवनंतपुरम में टीम अपने दौरे का आगाज करेगी.
इससे पहले साउथ अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी केशव महाराज ने तिरुवनंतपुरम के पद्मानंद स्वामी मंदिर में माथा टेका
उन्होंने परंपरागत तरीके से धोती पहनी, जिसकी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की. इसी के साथ महाराज ने सभी को नवरात्री की बधाई भी दी.
केशव महाराज ने फोटो शेयर करते हुए जय माता दी कहा. 32 साल के महाराज यूपी के सुल्तानपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं. उनके पूर्वज 1874 में डरबन में बस गए थे.