Headlines
Loading...
वाराणसी में पीएफआई के जड़ों की गहराई का खुलेगा राज : गिरफ्तार दोनों सदस्यों से पुलिस करेगी पूछताछ

वाराणसी में पीएफआई के जड़ों की गहराई का खुलेगा राज : गिरफ्तार दोनों सदस्यों से पुलिस करेगी पूछताछ



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क
वाराणसी । देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की वाराणसी में गहरी जड़ों का अब राजफाश हो जायेगा।वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस संगठन के राज को जानने के बाद कड़ी कार्यवाही कर सकेगी।

 वाराणसी से गिरफ्तार पीएफआई के दोनों सदस्यों को पुलिस तीन दिन की कस्टडी रिमांड पर लेगी। सोमवार को 55 घंटे की पुलिस कस्टडी रिमांड न्यायालय ने मंजूर कर ली है। रिमांड की अवधि मंगलवार सुबह 10 बजे से शुरू होकर गुरुवार शाम पांच बजे तक रहेगी।

इसके पहले गिरफ्तार आदमपुर के मोहम्मद शाहिद और जैतपुरा के रिजवान को जेल से अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन अलका की अदालत में पेशी पर लाया गया। मामले में सहायक अभियोजन अधिकारी वंदना पाठक ने कोर्ट में पुलिस की ओर से शनिवार को ही आवेदन किया था।

सुनवाई के बाद अदालत ने तीन दिन की पुलिस रिमांड मंजूर कर ली। कोर्ट में पुलिस ने बताया कि आरोपियों के घर की तलाशी, पीएफआई से जुड़े अन्य सदस्यों के बाबत जानकारी, फंडिंग आदि जानकारी के लिए दोनों से पूछताछ बेहद अहम है। दोनों आरोपितों पर ज्ञानवापी प्रकरण में दंगे भड़काने की साजिश और फंड जुटाने, देश विरोधी कृत्य सहित अन्य गंभीर आरोप हैं। एटीएस के अफसरों ने दोनों के मोबाइल और लैपटॉप से पीएफआई से संबंधित दस्तावेज और अन्य तस्वीरें भी बरामद कर ली। दोनों पीएफआई के लिए फंड जुटाने के साथ मुस्लिम युवकों को भड़काते थे।

शाहिद मुस्लिम युवाओं से कहता था कि हिन्दू बहुसंख्यकों के इस देश में हमें उनके अत्याचार से छुटकारा तभी मिलेगा जब हम लोग गजवा.ए.हिंद के लिए सर्वस्व न्योछावर की भावना के साथ संघर्ष करेंगे। इसलिए हम लोगों को सबसे पहले हिंदुओं के सबसे बड़े संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरह अपने लोगों को एकजुट कर एक बैनर के नीचे खड़ा करना होगा।