Uttar Pradesh
वाराणसी में फ्रांस से आई एक महिला के साथ दुष्कर्म, अज्ञात टूरिस्ट गाइड के खिलाफ एफआइआर दर्ज
एजेंसी डेस्क
वाराणसी जिले के भेलूपुर थाना क्षेत्र में फ्रांस की एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि शराब पिलाकर ऐसा किया गया। फ्रांसीसी महिला की तहरीर पर अज्ञात टूरिस्ट गाइड के खिलाफ मुकदमा दर्ज। पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है। इससे पूर्व जून 2017 में काशी में बिल्डिंग के चौकीदार ने फ्रांस की महिला के साथ दुराचार किया था।
पुलिस इस मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है
फ्रांस के पेरिस से आई एक युवती को बियर में शराब पिलाकर उसके साथ बदसलूकी की जाने का मामला सामने आया है। युवती ने इस सम्बन्ध में अज्ञात के खिलाफ भेलूपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराकर रविवार को शहर छोड़कर अपने देश के लिए निकल गई। पुलिस इस मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार बनारस घूमने आई फ्रांसीसी युवती केदार घाट क्षेत्र स्थित एक गेस्ट हाउस में ठहरी थी। युवती के मुताबिक उसे गली में एक व्यक्ति मिला जो देखने में गाइड प्रतीत हो रहा था। दो रात उसने हमें शहर व पर्यटन स्थलों पर घुमाया।
मैं रिपोर्ट इसलिए दर्ज करा रही हूं ताकि किसी दूसरे के साथ ऐसा न हो
युवती ने पुलिस को बताया कि तीसरी रात उस व्यक्ति के साथ एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गई। खाने के दौरान उसने मुझे बियर पीने का प्रस्ताव दिया। आशंका है कि उसने बियर में लोकल शराब मिला दी थी। उसके पीने के बाद मेरी तबीयत बिगड़ गई। उल्टी होने के साथ कमजोरी महसूस हुई और मैं अचेत हो गई। होश आया तो मैं अपने बिस्तर पर पड़ी थी। मैं दो बार डाक्टर के पास गई तो कहा गया कि सब कुछ ठीक है। कुछ नहीं हुआ है। इसके बाद मैं पुलिस के पास गई और कहा कि मैं अपने देश जा रही हूं। मैं रिपोर्ट इसलिए दर्ज करा रही हूं ताकि किसी दूसरे के साथ ऐसा न हो। इस्पैक्टर रमाकांत दूबे का कहना है कि मामले कि जांच की जा रही है।