DIPAWALI SPL
दीपावली में दिए जलाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान ,बनी रहेगी लक्ष्मी माता की कृपा
केसरी न्यूज़ नेटवर्क द्वारा :
दीपावली का त्यौहार कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाता है 5 दिनों तक चलने वाला यह त्यौहार हिन्दुओं का सबसे बड़ा त्यौहार माना जाता है दशहरे के बाद से ही घरों से ही घरों में दीपावली की तैयारियां शुरू हो जाती है कहा जाता है की दीपावली के दिन श्री राम माता सीता और अपने छोटे भाई लक्ष्मण के साथ 14 वर्ष के वनवास के बाद घर लोटे थे इसी ख़ुशी में वहां के लोगों ने पूरी अयोध्या में घी के दीपक जलाएं
दीपावली के दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है दीपावली को दीपों का त्यौहार भी कहते है वास्तु शास्त्र के अनुसार दीपक को जलाने से पहले हमें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए वास्तु शास्त्र के अनुसार साधारण से नियमों का ध्यान रखने से माता लक्ष्मी खुश होती है और घर में सुख -समृद्धि हमेशा बनी रहती है
अगर आपके घर में कोई मंदिर है तो सबसे पहले दीयों को मंदिर में जला कर रखें
दिए में फूल बत्ती की जगह लंबी बाती का इस्तेमाल करना चाहिए तेल में दिए जलाने चाहिए
दीपक जलाकर जिस थाली में रखें उसी थाली में सोने व चंडी से बनी आभूषण रखना न भूले इससे माता लक्ष्मी बहुत खुश होती है
-