Headlines
Loading...
दीपावली में दिए जलाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान ,बनी रहेगी लक्ष्मी माता की कृपा

दीपावली में दिए जलाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान ,बनी रहेगी लक्ष्मी माता की कृपा



Published from Blogger Prime Android App

केसरी न्यूज़ नेटवर्क द्वारा : 
दीपावली का त्यौहार कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाता है 5 दिनों तक चलने वाला यह त्यौहार हिन्दुओं का सबसे बड़ा त्यौहार माना जाता है दशहरे के बाद से ही घरों से ही घरों में दीपावली की तैयारियां शुरू हो जाती है कहा जाता है की दीपावली के दिन श्री राम माता सीता और अपने छोटे भाई लक्ष्मण के साथ 14 वर्ष के वनवास के बाद घर लोटे थे इसी ख़ुशी में वहां के लोगों ने पूरी अयोध्या में घी के दीपक जलाएं

Published from Blogger Prime Android App

दीपावली के दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है दीपावली को दीपों का त्यौहार भी कहते है वास्तु शास्त्र के अनुसार दीपक को जलाने से पहले हमें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए वास्तु शास्त्र के अनुसार साधारण से नियमों का ध्यान रखने से माता लक्ष्मी खुश होती है और घर में सुख -समृद्धि हमेशा बनी रहती है

Published from Blogger Prime Android App

अगर आपके घर में कोई मंदिर है तो सबसे पहले दीयों को मंदिर में जला कर रखें

दिए में फूल बत्ती की जगह लंबी बाती का इस्तेमाल करना चाहिए तेल में दिए जलाने चाहिए

दीपक जलाकर जिस थाली में रखें उसी थाली में सोने व चंडी से बनी आभूषण रखना न भूले इससे माता लक्ष्मी बहुत खुश होती है


-