Uttar Pradesh
यूपी ,,,सवारियों को बाहर लटका कर जिला मुख्यालय की सड़कों पर फर्राटा भर रही है सवारी गाड़ियां
एजेंसी डेस्क
यूपी ,,,अंबेडकर नगर, 24 सितम्बर। ओवर लोड सवारी वाहन नियमो को ताख पर रखकर जिला मुख्यालय की सड़कों पर फर्राटा भर रही है। वही आम लोगो पर अपना रौब जमाने वाली यातायात पुलिस ऐसे वाहनों पर कार्यवाही करने के बजाय चुप्पी साधे हुए है।
जिला मुख्यालय पर अलग अलग मार्गो के लिए टैक्सी और टेंपो स्टैंड स्थल निर्धारित है। सवारी गाड़ियां निर्धारित स्थल से ही सवारियों को बैठा सकती है,लेकिन जिला मुख्यालय पर सवारी गाड़ियां बिना किसी रोक टोक के आ जा रही है। वाहन चालकों द्वारा निर्धारित क्षमता से अधिक सवारियां बैठाया जा रहा है।
यही नहीं अंदर की सीटें फुल हो जानें पर सवारियों को पीछे पावदान पर खड़ा कर दिया जाता है। ऐसा नहीं है कि यातायात पुलिस की नजर उस पर नहीं पड़ती,उन्ही के सामने से ये सवारी वाहन गुजरती है लेकिन सब कुछ जानते हुए भी कार्यवाही न करना चर्चा का विषय बना रहता है।
चर्चा ये भी है कि शहर के आने से आने जाने वा सवारियों को बैठने के लिए सुविधा शुल्क लिया जाता है।
इस विषय में जब यातायात प्रभारी शिव दीपक सिंह से बात हुई तो उन्होंने बताया कि शहर के अंदर सवारी वाहनों का प्रवेश वर्जित है, उनके बाद भी शहर के अंदर से सवारी बैठा रही है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।