Uttar Pradesh
यूपी सीएम योगी ने कहा ,,लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, मेरठ समेत प्रदेशभर में मिलेगी भरपूर बिजली
एजेंसी डेस्क
उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, मेरठ समेत प्रदेशभर में भरपूर बिजली मिलेगी।त्योहारों के सीजन में बिजली की समस्या का सामना करना नहीं पड़ेगा।
खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि त्योहारों के बीच प्रदेशभर में अनावश्यक बिजली की कटौती न की जाए। साथ ही साथ उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के गांव एवं शहर में तय रोस्टर के अनुसार बिजली की आपूर्ति होनी चाहिए।
आपको बता दें की नवरात्रि, दहशरा, दिवाली और छठ पूजा पर लोगों को भरपूर बिजली मिलेगी। सीएम ने शारदीय नवरात्र और इसके बाद आने वाले त्योहारों के दौरान जन आस्था का पूरा सम्मान करते हुए अराजक तत्वों से निपटने के भी निर्देश दिए हैं।
सीएम ने सभी जिलों के अधिकारियों को शारदीय नवरात्रि, विजयादशमी, दशहरा, बाल्मीकि जयंती, बारावफ़ात, दीपावली और छठ जैसे महत्वपूर्ण पर्व-त्योहार के दौरान 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं तथा सुदृढ़ कानून-व्यवस्था बनाने रखने को कहा हैं।