Uttar Pradesh
नवरात्र में महंगाई की मार: आसमान छू रहे फलाहार के दाम, देसी घी..मूंगफली, मखाना और किशमिश की बढ़ी कीमत

एजेंसी डेस्क
यूपी ,,,नवरात्र में मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा के लिए भक्त जोर-शोर से तैयारी में जुटे हैं। शनिवार को दुकानों से श्रद्धालु मां की चुनरी, मूर्ति, नारियल की खरीदारी करते दिखे।वहीं, नवरात्र पर उपवास रखना भी महंगा पड़ने वाला है। बढ़ती कीमतों की वजह से फलाहार लोगों की पहुंच से दूर हो गया है।
मंगूफली जहां 10 दिन पहले 90 रुपये किलो था, अब इसकी कीमत 110 रुपये पहुंच गई है। मखाना 500 से 600 रुपये, छुहाड़े 180 से 200, किशमिश 280 रुपये से बढ़कर 300 रुपये हो गया है।
.jpg?alt=media&token=113e531a-ba1f-445e-a290-3b3d232a4ba5)