Headlines
Loading...
नवरात्र में महंगाई की मार: आसमान छू रहे फलाहार के दाम, देसी घी..मूंगफली, मखाना और किशमिश की बढ़ी कीमत

नवरात्र में महंगाई की मार: आसमान छू रहे फलाहार के दाम, देसी घी..मूंगफली, मखाना और किशमिश की बढ़ी कीमत


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क
यूपी ,,,नवरात्र में मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा के लिए भक्त जोर-शोर से तैयारी में जुटे हैं। शनिवार को दुकानों से श्रद्धालु मां की चुनरी, मूर्ति, नारियल की खरीदारी करते दिखे।वहीं, नवरात्र पर उपवास रखना भी महंगा पड़ने वाला है। बढ़ती कीमतों की वजह से फलाहार लोगों की पहुंच से दूर हो गया है।


मंगूफली जहां 10 दिन पहले 90 रुपये किलो था, अब इसकी कीमत 110 रुपये पहुंच गई है। मखाना 500 से 600 रुपये, छुहाड़े 180 से 200, किशमिश 280 रुपये से बढ़कर 300 रुपये हो गया है।

Published from Blogger Prime Android App

कुट्टू का आटा 170 से 200 रुपये और सिंघाड़े का आटा 170 से 200 रुपये किलो हो गया है। सामा चावल 140 रुपये से बढ़कर 180 रुपये में बिक रहा है। 15 किलो का देसी घी 7800 में मिल रहा था जो कि 8800 रुपये में बिक रहा है। जो काजू पहले 900 रुपये किलो था वह बढ़कर 1000 रुपये हो गया है।

लाल चुनरी की मांग सबसे ज्यादा

दुर्गाकुंड क्षेत्र में दुकान संचालक अशोक ने बताया कि 10 से लेकर 500 रुपये तक में मां की चुनरी उपलब्ध है। वैसे तो कई रंगों में चुनरी है, लेकिन भक्तों को लाल रंग अधिक पसंद आ रहा है। खरीदारी करने आई मधु ने बताया कि नवरात्र पर वह घर में महिला कीर्तन मंडली से जागरण करवाने वाली हैं। ऐसे में मां के लिए चुनरी और अन्य पूजन सामग्री खरीद रही हूं।


मंगूफली जहां 10 दिन पहले 90 रुपये किलो था, अब इसकी कीमत 110 रुपये पहुंच गई है। मखाना 500 से 600 रुपये, छुहाड़े 180 से 200, किशमिश 280 रुपये से बढ़कर 300 रुपये हो गया है।