Headlines
Loading...
चेहल्लुम आज : पूरी रात नौहा मातम हुआ ,,चेहल्लुम की पूर्व संध्या पर मुस्लिम इलाकों से निकाली गई जुलूस

चेहल्लुम आज : पूरी रात नौहा मातम हुआ ,,चेहल्लुम की पूर्व संध्या पर मुस्लिम इलाकों से निकाली गई जुलूस


नवासा-ए-रसूल इमाम हुसैन का चेहल्लुम रविवार को है। चेहल्लुम की पूर्व संध्या पर शहर में अलग-अलग इलाकों से मुस्लिम समाज के लोगों ने जुलूस निकाला।

नौहा और मातम की सदाओं के साथ लोग या हुसैन या हुसैन कहते रहे। 

पहला जुलूस, शायर ऋषि बनारसी के शिवाला स्थित इमामबाड़े से निकला। इसमें अंजुमने कसीमिया अब्बासिया ने नौहा मातम किया। अलम और दुलदुल की जियारत के लिए लोग दूर-दूर से पहुंचे थे।

जुलुस से पूर्व मौलाना मेराज आबिदी ने मजलिस को किताब किया। कासिम अली जानी ने सोजख्वानी की। जुलूस कदीमी रास्तों से होता हुआ शिवाला घाट पर समाप्त हुआ। 

शाम में स्वर्गीय सलीम चायवाले के निवास से दुलदुल का जुलूस अंजुमन आबिदिया चौहट्टा लाल खान की निगरानी में निकला। यह जुलूस सदर इमामबाड़े में समाप्त हुआ। 

एक जुलूस मुकीमगंज से नवाब एहतेशाम के संयोजन में निकला। इसमें अंजुमन नासिरुल मोमेनीन ने नौहा मातम किया। 

अंतिम जुलूस शिवाला से स्वर्गीय हैदर बख्त के आवास से निकला। जुलूस में अंजुमन कसीमिया और अब्बासिया ने नौहा बढ़ी।

 कालीमहाल में मजाहिर हुसैन रिजवी तो दालमंडी में ऐजाज हुसैन के निवास पर ताबूत उठाया गया। 

शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता हाजी फरमान हैदर ने बताया कि रविवार को शहर में 11 स्थानों से जुलूस निकलेगा। इसमें 26 अंजुमनें भाग लेगी।