Headlines
Loading...
मुरादाबाद में बोले सीएम योगी हर नागरिक तक पहुंचना चाहिए सरकारी योजना का लाभ  किसी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

मुरादाबाद में बोले सीएम योगी हर नागरिक तक पहुंचना चाहिए सरकारी योजना का लाभ किसी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी


उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनप्रतिनिधि और पदाधिकारियों के साथ बैठक की। मंडलीय समीक्षा बैठक में अफसरों को निर्देश देते हुए सीएम योगी ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाया जाए।




बैठक में मौजूद मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह और जिला अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने सीएम योगी को स्थितियों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने संभल, अमरोहा, बिजनौर और रामपुर के अधिकारियों से वर्चुअल बात की और जिलों की स्थितियों के बारे में जानकारी ली। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, सांसद डॉक्टर डॉ एसटी हसन महापौर विनोद अग्रवाल सभी विधायक मौजूद रहे।



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मेरे लिए खुशी की बात है कि मैं प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के गृह जनपद में बैठक करने आया हूं। सीएम योगी के सामने सरकारी विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, हवाई अड्डे से उड़ान समेत कई मुद्दे उठाए गए।


 इस दौरान सपा सांसद और विधायक भी बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे। मुरादाबाद के सपा सांसद डॉ एसटी हसन, बिलारी के विधायक मोहम्मद फहीम, कुंदरकी के विधायक जियाउर्रहमान, सपा विधायक नवाब जान, कांठ विधायक कमाल अख्तर और मुरादाबाद देहात हाजी नासिर कुरैशी की गाड़ी की जांच के बाद उन्हें अंदर बैठक में जाने दिया या।