Headlines
Loading...
वाराणसी चोलापुर थाने की पुलिस पर लगा घूस लेने का  आरोप सीओ करेंगे जांच

वाराणसी चोलापुर थाने की पुलिस पर लगा घूस लेने का आरोप सीओ करेंगे जांच


एजेंसी डेस्क


चोलापुर थाने के प्रभारी दुर्गेश कुमार और सिपाही सत्य प्रकाश यादव के ऊपर घूस लेने का आरोप लगा है. पीड़ित ने पुलिसकर्मियों पर काम कराने के नाम पर 10 हजार रुपए घूस लेने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने यूपी पुलिस, डीजीपी यूपी सहित अन्य अधिकारियों को ट्वीटर पर टैग करते हुए 10 हजार रूपए घूस लेने की शिकायत की है.




वही इस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए वाराणसी ग्रामीण पुलिस ने इसकी जांच क्षेत्राधिकारी पिंडरा को प्रेषित किया है. पीड़ित का आरोप है कि एक विभाग के द्वारा उसे रिलीज ऑर्डर मिलने के बाद चोलापुर थाने के एसएचओ दुर्गेश कुमार के द्वारा 10 हजार रूपए रिश्वत की मांग की गई.


पीड़ित ने कहा,  थाने पर तैनात सिपाही सत्य प्रकाश यादव ने मुझे थाने पर लगे सीसीटीवी कैमरे के सामने से हटा कर 10 हजार रुपए रिश्वत लिय।. पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया की अगर थाने का कैमरा रिकॉर्डिंग चेक किया जाए तो सब साफ हो जाएगा. पीड़ित ने बताया कि मेरी पत्नी के नाम से गाड़ी है और रिलीज ऑर्डर ड्राइवर के नाम पर बना है. पत्नी इस समय भोपाल में है.