Uttar Pradesh
देवरिया: सपा नेता की धमकी अखिलेश सरकार नही है तो क्या हुआ राष्ट्रीय सचिव हूँ ...गाड़ी के साथ फूंक दूँगा

यूपी : देवरिया जनपद से नेता संगम यादव का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वो इंश्योरेंस क्लेम में पूरी गाड़ी ठीक कराने के लिए वर्कशॉप कर्मचारी को धमकी दे रहे हैं।इतना ही नहीं, शैलेंद्र कुमार ऊर्फ संगम यादव गालियों के साथ धमकी भरे लहजे में कह रहे है कि अखिलेश यादव की सरकार नहीं है, तो क्या हुआ मैं राष्ट्रीय सचिव हूं, यदि सर्विस सेंटर आऊंगा तो उसी गाड़ी में बांधकर सबको फूंक दूंगा।
आपको बता दें कि. इस मामले में सदर कोतवाली पुलिस ने रंगदारी धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया, जानकारी के अनुसार बताया गया कि सपा नेता संगम यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। सर्वेयर ने बताया कि सिर्फ आगे का हिस्सा ही क्लेम के मुताबिक ठीक होगा। एजेंसी ने गाड़ी के आगे के हिस्से को ठीक कर दिया, लेकिन बगल की तरफ के पार्ट्स का क्लेम न होने से नहीं बदला। एजेंसी के सर्विस एडवाइजर विक्रम पटेल ने शनिवार को फोन कर सपा नेता को इसके बारे में जानकारी दी तो वह भड़क गया और कर्मचारी को धमकाने लगा।