UP news
काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं को मिलेगी सभी सुविधा धाम का हर परिसर होगा गुलजार
वाराणसी ब्यूरो
काशी बाबा विश्वनाथ को साक्षी मानकर अब काशी विश्वनाथ धाम में शादी, विवाह, मुंडन, संस्कार सहित कई अनुष्ठान भी कराए जा सकेंगे। यहां अनुष्ठान के साथ ही लोग बाबा के दर्शन कर उनका आशीर्वाद भी पा सकेंगे। इसके साथ ही श्रद्धालु सीधे मंदिर में प्रवेश कर यात्री सुविधा केंद्र तक जाएंगे और यहां अपना सामान भी निशुल्क रख सकेंगे।
वीवीआईपी के लिए होगी खास व्यवस्थाकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन, पूजन करने के लिए आने वाले वीवीआईपी के लिए खास व्यवस्था रहेगी। अब तक कोई मुकम्मल व्यवस्था न होने की वजह से वीवीआईपी के दर्शन पूजन को लेकर किचकिच होती रहती है। अब नई व्यवस्था लागू होने के बाद अधिकारी भी सही तरीके से दर्शन, पूजन कर सकेंगे।
मुमुक्षु भवन में बुजुर्गों के रहने की व्यवस्था है।
गंगा द्वार से गंगा में स्नान के साथ ही इस द्वार से श्रद्धालु मोबाइल लेकर आ सकते हैं।
मंदिर में दर्शन के लिए आने वालों की सुविधा के लिए पूछताछ केंद्र भी बनाया गया है।
सुलभ दर्शन करने वालों को पूजन सामग्री की भी सुविधा है।