UP news
वाराणसी में आवासीय जमीन रजिस्ट्री पर बना गली-गली होटल कमाई के लिए सुरक्षा और अन्य इंतजामों की अनदेखी प्रशासन धृतराष्ट्र बना रहा
एजेंसी डेस्क
वाराणसी : काशी की हर गली होटल कारोबार से आबाद है। नई बस्तियां भी इससे अछूती नहीं। बहुतायत ने आवासीय जमीन पर होटल खड़ाकर कर लाखों की कमाई कर रहे हैं।इतना ही नहीं बेसमेंट को शादीघर पार्टी हाल में तब्दील कर सड़क को वहां स्टैंड बना दिया है
शहर की घनी बस्तियों गोदौलिया, दशाश्वमेध, अस्सी, सोनारपुरा, पांडेय हवेली, रामापुरा, लक्सा रथयात्रा, चौक, बेनियाबाग, नब्बे फीसद गंगा घाट पर, अस्सी, लंका, पहडि़या, सारनाथ समेत दर्जनों इलाके में सैकड़ों होटल , रेस्टोरेंट चल रहे हैं।
सराय अधिनियम में न इनका नाम दर्ज है न ही पंजीकरण हुआ है। प्रशासन के पास भी आधी अधूरी लिस्ट है। ऐसा नहीं कि इसकी कभी जांच नहीं हुई। जांच अनगिनत बार हुआ है पर किसी पर कोई आंच नहीं आई। नोटिस व एनओसी तक ही प्रक्रिया सीमित रह गई।