Headlines
Loading...
यूपी बहराइच: गरीब के घर पर चला बुलडोजर, DM ने पूछा बिना परमीशन कैसे चली JCB?

यूपी बहराइच: गरीब के घर पर चला बुलडोजर, DM ने पूछा बिना परमीशन कैसे चली JCB?




एजेंसी डेस्क
बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में कुछ दिनों पहले एक गरीब के घर पर बुलडोजर चला था. अब बताया जा रहा है कि बिना किसी परमीशन के पुलिस, प्रशासन की टीम ने ग्रामीण के मकान पर बुलडोजर चलवा दिया.इस मामले का जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया है. डीएम ने इस मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ शख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

बिना परमीशन के गरीब के मकान पर चला बुलडोजर

आपको बता दें कि मामला थाना बौण्डी क्षेत्र के साईंगांव का है. जानकारी के मुताबिक गांव निवासी एक महिला की जमीन का मुकदमा न्यायालय में चल रहा है. इसके बावजूद बिना किसी आदेश के अचानक प्रशासन की टीम बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंची गई. पुलिस और प्रशासन की टीम ने पीड़िता के मकान पर बुलडोजर चलाकर मौके पर खड़ी दीवार को तहस नहस कर दिया. जिसकी शिकायत पीड़ित पक्ष ने जिलाधिकारी से की. इस मामले में डीएम ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं.

पीड़ित ने जिलाधिकारी से की शिकायत

आपको बता दें कि बहराइच के बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम साईंगांव निवासी सरस्वती देवी पत्नी राम स्वरूप जिलाधिकारी से मामले की शिकायत करने डीएम ऑफिस पहुंचे. उन्होंने डीएम से माले में शिकायत करते हुए बताया कि गांव के गाटा संख्या 321 में उनकी जमीन है. जिसका मुकदमा दीवानी न्यायालय में चल रहा है. ये मामला जानकी देवी और पति हनुमान प्रसाद गुप्ता के बीच चल रहा है.

मामले में पीड़ित ने दी जानकारी

वहीं, पीड़ित का कहना है कि हनुमान प्रसाद कलेक्ट्रेट में लैंड रिकॉर्ड क्लर्क (एलआरसी) के पद पर तैनात हैं. उन्होंने अपने पद का नाजायज फायदा उठाकर फर्जी रिपोर्ट लगवा दी. जिसके बाद 11 सितंबर को बिना किसी आदेश के लेखपाल मनीषा अवस्थी, चंद्र प्रकाश पाण्डेय, मदन पाल सिंह, राजस्व निरीक्षक लक्ष्मी शंकर श्रीवास्तव, जानकी देवी, संतोष कुमार, हनुमान और बौंडी थाने के दो सिपाही समेत 10 लोग उनके घर पर पहुंचे. सभी ने मौके पर खड़ी दीवार को जेसीबी से गिरवा दिया. पीड़ित ने बताया कि डीएम ने एडीएम और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को जांच कर कार्यवाई के निर्देश दिए हैं.

जिलाधिकारी ने दिए शख्त कार्रवाई करने के आदेश

इस मामले में डीएम ने सुनवाई कर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार और एडीएम मनोज कुमार से जांच कर रिपोर्ट तलब की है. उन्होंने पूछा है कि बिना आदेश के दीवार पर जेसीबी कैसे चला दी गई. इस मामले में जांच कर दोषियों पर शख्त कार्रवाई करने का आदेश जिलाधिकारी ने दिया है.