UP news
चंदौली गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों में हुआ बवाल ईट पत्थर चले क्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स तैनात
चंदौली: उत्तर प्रदेश के चंदोली के अलीनगर सीओ कार्यालय से सटे वार्ड नंबर नौ मुगलचक मोहल्ले में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्ष आमने - सामने आ गए।इस दौरान दोनों पक्षों द्वारा जमकर मारपीट व ईंट पत्थर चलाया गया। इस घटना में एक पक्ष की तरफ से छह लोग और दूसरे पक्ष से भी कुछ लोगों जिसमें महिलाए और बच्चे भी शामिल हैं को चोटें आईं हैं।
मुस्लिम धर्म के लोगों ने बताया कि पूरे घटनाक्रम के दौरान पुलिस तमाशबीन बनी रही। मुस्लिम समाज के इलाके में हिंदू पक्ष ने पर घर पर चढ़कर मारपीट और घर के बाहर खड़ी कई वाहनों को क्षतिग्रस्त किए जाने का आरोप लगाया। बहरहाल सचेष्ट चंदौली पुलिस ने बिगड़ते माहौल बड़े ही सूझ बूझ से संभाल लिया।
हालांकि दोनों थानों समेत अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ मुगलसराय पूरी घटना पर बारीकी नजर जमाए हुए हैं। पुलिस ने बताया एक पक्ष की तरफ से मामला दर्ज कराया गया है,दूसरे पक्ष द्वारा मामला दर्ज होते ही पूरे प्रकरण की जांच पड़ताल कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।