Headlines
Loading...
यूपी प्रयागराज: अस्पताल में नमाज पढ़ने पर नहीं हुई FIR, पुलिस ने खारिज किया ओवैसी का दावा

यूपी प्रयागराज: अस्पताल में नमाज पढ़ने पर नहीं हुई FIR, पुलिस ने खारिज किया ओवैसी का दावा


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क
यू पी ,,प्रयागराज के बेली अस्पताल में महिला द्वारा नमाज पढ़े जाने के मामले में असदुद्दीन ओवैसी के ट्वीट को पुलिस ने निराधार बताया है.प्रयागराज के बेली अस्पताल में महिला द्वारा हॉस्पिटल के वार्ड में नमाज पढ़े जाने के मामले में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट किया था. ओवैसी ने अपने ट्वीट में नमाज पढ़ने वाली महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने का दावा किया था. उन्होंने नमाज पढ़ने के मामलों पर एफआईआर दर्ज किए जाने को गलत बताया था. हालांकि अब प्रयागराज पुलिस ने असदुद्दीन ओवैसी के दावे का खंडन किया है.


पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर कही ये बात


पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर कहा, 'महिला के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. महिला की एक रिश्तेदार इस अस्पताल में भर्ती हैं. महिला ने एक किनारे नमाज अदा करते हुए अपने रिश्तेदार की सलामती के लिए दुआ की थी. महिला द्वारा पढ़ी गई नमाज से अस्पताल के काम या मरीजों को कोई व्यवधान नहीं हुआ. महिला के नमाज पढ़ने का मामला कतई अपराध की श्रेणी में नहीं आता है. कुछ लोग गलत जानकारी के साथ मामले को बेवजह तूल दे रहे हैं.' पुलिस ने एफआईआर दर्ज किए जाने से साफ इनकार किया है. प्रयागराज पुलिस के खंडन के बाद असदुद्दीन ओवैसी को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा रहा है. तमाम लोगों ने कमेंट करते हुए कहा है कि ओवैसी को पूरी जानकारी लेने के बाद ही किसी मामले पर टिप्पणी करनी चाहिए.