
UP news
पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने ट्विटर पर व सोशल मीडिया पर आरटीओ वसूली का लिस्ट किया वायरल
यूपी पुलिस की वसूली लिस्ट के बाद अब आरटीओ दफ्तर की वसूली लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह लिस्ट पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने वायरल की है। अमिताभ ठाकुर ने आरटीओ दफ्तर की वसूली लिस्ट को ट्विटर के जरिए कई लोगों को भेजा।
आरोप है कि गाजियाबाद से नए एआरटीओ के आने के बाद सूची बनाई गई है। सूची में एक आरआई और एक लिपिक का भी नाम दिया गया है। आरटीओ कार्यालय में कई निजी व्यक्तिों को रखकर वसूली कराई जाती है। अधिकार सेना के संयोजक ने इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का कहना है कि वसूली लिस्ट की जानकारी मिल गई है। अधिकारियों को जांच का निर्देश किया गया है।