Headlines
Loading...
नए संसद भवन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले पूर्व सपा विधायक भोपाल से गिरफ्तार

नए संसद भवन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले पूर्व सपा विधायक भोपाल से गिरफ्तार

Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क 

भोपाल। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एक टीम भोपाल आ कर पूर्व विधायक किशोर समरीते को कोलार के पैलेस आर्चेड कॉलोनी स्थित निवास से गिरफ्तार करके दिल्ली ले गई है. 



दरसअल किशोर समरीते ने धमकी दी थी कि 30 सितंबर से पहले उनकी 70 मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो वे नए संसद भवन को उड़ा देंगे. किशोर ने जिलेटिन की छड़ें और राष्ट्रीय ध्वज का एक पैकेट संसद भवन भेजा था और उड़ाने की धमकी दी थी. फिलहाल अब किशोर समरीते को दिल्ली क्राइम ब्रांच भोपाल से गिरफ्तार कर ले गई है।




मध्यप्रदेश में बालाघाट के लाजी से सपा के पूर्व विधायक को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से क्राइम ब्रांच ने आगे की जांच और पूछताछ के लिए कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड की मांगा.



 इसके बाद भोपाल कोर्ट ने इसको स्वीकार करते हुए वारंट जारी कर दिया, और बाद में टीम समरीते को लेकर दिल्ली रवाना हो गई. किशोर समरीते फिलहाल संयुक्त क्रांति पार्टी के अध्यक्ष हैं, समरीते के खिलाफ 17 आपराधिक प्रकरण पहले से ही दर्ज हैं.