UP news
यूपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा लक्ष्मीकांत बाजपेई झारखंड के प्रदेश भाजपा प्रभारी बने
एजेंसी डेस्क
रांची. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. एक ओर जहां कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा कर रही है. वहीं क्षेत्रीय दल बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने में जुट गए हैं.वहीं बीजेपी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए 13 राज्यों में अपने नए प्रभारियों और सह प्रभारियों को नियुक्त कर दिया है.
लक्ष्मीकांत वाजपेयी 14 साल की उम्र में जनसंघ से जुड़ गए थे. उन्हें 1977 में जनता पार्टी के युवा विंग का अध्यक्ष बनाया गया था. 1980 में भाजपा मेरठ के जनरल सेक्रेटरी बने. इसके साथ ही लक्ष्मीकांत वाजपेयी उत्तर प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष भी बने. 1989 में वह मेरठ की शहर सीट से पहली बार विधायक चुने गए. 1991 का चुनाव दंगा होने के चलते काउंट नहीं हुआ. वहीं 1993 में वे चुनाव हार गए.