Headlines
Loading...
यूपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा लक्ष्मीकांत बाजपेई झारखंड के प्रदेश भाजपा प्रभारी बने

यूपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा लक्ष्मीकांत बाजपेई झारखंड के प्रदेश भाजपा प्रभारी बने


एजेंसी डेस्क
रांची. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. एक ओर जहां कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा कर रही है. वहीं क्षेत्रीय दल बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने में जुट गए हैं.वहीं बीजेपी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए 13 राज्यों में अपने नए प्रभारियों और सह प्रभारियों को नियुक्त कर दिया है.


भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. इस बीच बीजेपी ने राज्यों के प्रभारी और सह प्रभारियों के नामों का ऐलान कर दिया है. उत्तर प्रदेश के कई सांसदों को बड़ी दी गई है. यूपी से राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी को झारखंड का प्रभारी बनाया गया. कौशांबी से लोकसभा सांसद व राष्ट्रीय सचिव विनोद सोनकर को दादर नगर हवेली और दमन द्वीप का प्रभारी नियुक्त किया गया.


जारी की गई सूची के मुताबिक विनोद तावड़े को बिहार, ओम माथुर को छत्तीसगढ़, बिप्लब कुमार देब को हरियाणा, लक्ष्मीकांत वाजपेयी को झारखंड, प्रकाश जावडेकर को केरल, राधामोहन अग्रवाल को लक्षद्वीप, पी मुरलीधर राव को मध्य प्रदेश, विजय रूपाणी को पंजाब और चंडीगढ़, तरुण चुघ को तेलंगाना, अरुण सिंह को राजस्थान, महेश शर्मा को त्रिपुरा, मंगल पांडे को पश्चिम बंगाल और संबित पात्रा को पूर्वोत्तर का प्रभारी बनाया गया.


लक्ष्मीकांत वाजपेयी 14 साल की उम्र में जनसंघ से जुड़ गए थे. उन्हें 1977 में जनता पार्टी के युवा विंग का अध्‍यक्ष बनाया गया था. 1980 में भाजपा मेरठ के जनरल सेक्रेटरी बने. इसके साथ ही लक्ष्मीकांत वाजपेयी उत्तर प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष भी बने. 1989 में वह मेरठ की शहर सीट से पहली बार विधायक चुने गए. 1991 का चुनाव दंगा होने के चलते काउंट नहीं हुआ. वहीं 1993 में वे चुनाव हार गए.