Headlines
Loading...
गाजियाबाद पुलिस ने ऐसे एक युवक को गिरफ्तार किया जो लड़कियों व महिलाओं की सोशल मीडिया की फोटो को अश्लील फोटो में तब्दील कर ब्लैकमेलिंग करता था

गाजियाबाद पुलिस ने ऐसे एक युवक को गिरफ्तार किया जो लड़कियों व महिलाओं की सोशल मीडिया की फोटो को अश्लील फोटो में तब्दील कर ब्लैकमेलिंग करता था


गाजियाबाद: यह खबर उन महिलाओं और युवतियों के लिए बेहद जरूरी है जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती हैं, क्योंकि उन तस्वीरों को कोई एडिट करके आपत्तिजनक तस्वीर में भी तब्दील कर सकता है.




अश्लील तस्वीर एडिट करने वाला आरोपी गिरफ्तार
अनलॉक प्रोफाइल को करता टारगेट

गाजियाबाद के खोड़ा पुलिस ने दीपक नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है जिससे बरामद मोबाइल में कई आपत्तिजनक वीडियो और फोटो बरामद किए गए हैं. दीपक के बारे में बताया गया कि वह आदर्श नगर खोड़ा का रहने वाला है. हाल ही में उसने एक युवती के प्रोफाइल में से फोटो डाउनलोड किया और उसको एडिट करके अश्लील फोटो में तब्दील कर दिया. इसके बाद वह युवती से रुपए मांग कर उसे ब्लैकमेल कर रहा था.


 इस तरह से उसने अब तक करीब 15 महिलाओं और युवतियों को ब्लैकमेल किया है. आरोपी के पास से जो मोबाइल बरामद हुआ है वह भी लूट का बताया जा रहा है. पुलिस को पता चला है कि आरोपी उन्हीं प्रोफाइल को टारगेट करता था जो अनलॉक होते थे और जिसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजे बगैर भी एक्सेस करना मुमकिन होता था. हालांकि कुछ मामले ऐसे भी सामने आया जिसमें उसने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर प्रोफाइल को एक्सेस किया था.



इससे साफ है कि सोशल मीडिया पर अजनबियों से सावधान रहने की जरूरत है. क्योंकि कोई भी युवती या महिला अगर किसी अजनबी की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर रही है तो वह अजनबी उस महिला या युवती की फोटो आसानी से डाउनलोड कर सकता है, जिसे वह अश्लील बनाकर रुपए की ब्लैकमेलिंग कर सकता है. हालांकि इस तरह के मामला होने पर जरूरत यह है कि पुलिस को इसकी जानकारी दें. इससे वह ठगी और ब्लैकमेलिंग का शिकार होने से बच सकती हैं. बताया गया कि 15 में से सिर्फ एक युवती ने शिकायत की, जिसके बाद आरोपी पकड़ा जा सका.